Ricky Ponting Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) कमेंट्री के दौरान एक भविष्यवाणी की जो सटीक रही। उनके कहने के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) मार्को जानसेन (Marco Jansen) ठीक उसी तरह से आउट हो गए। जिसके बाद रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की तारीफ होने लगी और उनके चतुर दिमाग की भी सभी कायल हो गए है। इसके बाद तेजी से इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच (Ponting’s prediction came true)
एक समय दक्षिण अफ्रीका की टीम 132 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। कमेंट्री के दौरान पोटिंग ने बताया कि कैसे नाथन लियोन मार्को जानसेन को आउट कर सकते हैं। पोंटिंग ने चैनल 7 पर कहा, मिचेल स्टार्क ने जो जानसेन पर प्रेशर बनाया है, उससे जल्द ही विकेट गिरने वाले हैं।
नाथन लियोन ने जिस तरह से मार्को जानसेन को आउट किया उसके बारे में रिकी पोंटिंग ने पहले ही बता दिया था। रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा कि मिड ऑन को बाउंड्री लाइन पर भेज दिया गया है। वो चाहते हैं कि मार्को जानसेन आगे बढ़कर हवा में शॉट खेलें और बाउंड्री लगाने की कोशिश करें।
इससे पहले भी भविष्यवाणी हो चुकी है सच (Predictions have already come true)
पोंटिंग ने जैसे ही यह कहा मार्को जानसेन ने ठीक उसी तरह का शॉट खेला और कैच आउट हो गए। उन्होंने मिडविकेट की दिशा में हवा में शॉट खेल दिया और कैमरन ग्रीन ने पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए उनका कैच पकड़ा। इस तरह से पोंटिंग की एक और भविष्यवाणी सच साबित हुई। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ के विकेट की भविष्यवाणी की थी और वह भी सही साबित हुई थी।
मैच का हाल (Match Summary)
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों ने उनके फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को सिर्फ 152 रन के स्कोर पर समेट दिया। इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना चुकी है।
