Australia vs South Africa Test: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच गुरुवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक बार फिर मांकडिंग (Mankading) चर्चा में आ गया। बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास थ्यूनिस डी ब्रायन (Theunis de Bruyn) को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने रन आउट नहीं किया और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने थ्यूनिस डी ब्रायन (Theunis de Bruyn) से कहा, ” क्रीज में रहो, यह इतना कठिन नहीं है। दोस्त यहां किसी कारण से लाइन है।” यह घटना 9वें ओवर की है। सरेल एरवी स्ट्राइक पर थे। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह तेज गेंदबाज काफी कुछ झेल रहा है। आपको समझना चाहिए कि वह उंगली के कारण काफी परेशानी में है। एक अन्य पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क टेलर ने कहा, “अगर वह मांकड़ करते तो उनकी उंगली में दर्द होगा।”
मांकडिंग नहीं रन आउट कहिए (Mankading is now Run Out)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट की नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट बोर्ड (MCC) के कहने पर मांकडिंग (Mankading) को रन आउट के सेक्शन में डाल दिया। यह पहले अनफेयर प्ले के सेक्शन में था। 1 अक्टूबर 2022 से यह नियम प्रभाव में है। यानी अगर कोई गेंदबाज गेंद डालने से पहले नॉन स्ट्राइक पर क्रीज से बाहर निकलने पर बल्लेबाज को आउट करता है तो वह रन आउट माना जाता है। इस तरह से बल्लेबाज को आउट करने पर काफी विवाद होता है। गेंदबाज की नैतिकता पर सवाल उठत रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रन से हराया (Australia beat South Africa by an innings and 182 runs)
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन पारी ने 182 रन से हरा दिया। डीन एल्गर (Dean Elgar) की अगुआई वाली टीम दूसरी पारी में 204 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में वह 189 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी में डेविड वॉर्नर (David Warner) के डबल सेंचुरी की मदद से 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।