Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) चोटिल हो गए। उनके अंगुली से खून निकलने लगा, उसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी की। अंगुली का खून उनके कपड़े पर लग गए। स्टार्क (Mitchell Starc) को पहले दिन ही कैच लेते समय चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी की। उनके साहस को देखते हुए लोग रियल हीरो भी बताने लगे।

तीसरे टेस्ट में Mitchell Starc के खेलने की उम्मीदें कम

इस चोट की वजह से मिचेल स्टार्क की 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने की उम्मीद कम गई है। लेकिन दूसरी पारी में उनको गेंदबाजी करते हुए देखकर लग रहा है कि अब सब ठीक है। दूसरी पारी में स्टार्क ने 4 ओवर की गेंदबाजी की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाए।

Cricket Australia मैच खत्म होने के बाद स्थिति का आंकलन करेंगे

चोट लगने के बाद स्टार्क को स्कैन के लिए ले जाया गया। उसके बाद उन्होंने पट्टी लगाकर मैदान में वापसी की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करके बताया कि स्टार्क मैच खेलने के लिए फिट है। उन्होंने आगे कहा कि मैच समाप्त होने के बाद उनकी स्थिति का फिर से आंकलन किया जाएगा।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 189 रन बनाए। जिसमें वरेन ने 52 और मार्को जानसेन ने 59 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 200, स्टीव स्मिथ ने 85, एलेक्स कैरी ने 111, हेड ने 51, और ग्रीन ने 51 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी करते हुए नॉर्खिया ने 3, रबाडा ने 2 विकेट चटकाए।