साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए सिर्फ 57 गेंदों पर शतक लगा दिया। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक लगाया जबकि यह उनके ओवरऑल वनडे करियर का तीसरा शतक रहा। इसके अलावा यह उनके वनडे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी रही साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे करियर की भी उनकी बेस्ट पारी रही। इस मैच में उन्होंने 83 गेंदों पर 174 रन बनाए जिसमें 13 छक्के और 13 चौके शामिल थे।

57 गेंदों पर क्लासेन ने लगाया शतक, जड़े 13 छक्के 13 चौके

पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का क्लास देखने को मिला और उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। इस मैच में क्लासेन ने 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 77 गेंदों पर इस मैच में छक्के के साथ अपने 150 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 11 चौके लगाए।

क्लासेन ने इस मैच में अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 83 गेंदों पर 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से 174 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 416 रन बनाए। क्लासेन को इस मैच में डेविड मिलर का भरपूर साथ मिला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 94 गेंदों पर 222 रन की साझेदारी की। मिलर ने इस मैच में 45 गेंदों पर 5 छक्के और 6 चौकोंं की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज वनडे शतक

31 गेंदें- एबी डिविलियर्स
44 गेंदें – मार्क बाउचर
52 गेंदें- एबी डिविलियर्स
54 गेंदें – हेनरिक क्लासेन
57 गेंदें- एबी डिविलियर्स
57 गेंदें – हेनरिक क्लासेन
58 गेंदें- एबी डिविलियर्स
66 गेंदें- एबी डिविलियर्स
68 गेंदें- एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड

इस मैच में 416 रन बनाकर साउथ अफ्रीका ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में इस टीम ने 7वीं बार 400 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। भारतीय टीम ने ऐसा 6 बार किया था और वह दूसरे नंबर पर आ गई। इंग्लैंड की टीम ने वनडे में 400 या उससे ज्यादा का स्कोर 5 बार बनाया है।

वनडे में सर्वाधिक 400+ रन बनाने वाली टीम

7 – दक्षिण अफ़्रीका
6 – भारत
5 – इंग्लैंड
2 – ऑस्ट्रेलिया
2 – श्रीलंका
1 – न्यूज़ीलैंड
1 – जिम्बाब्वे