AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस यानी बेबी एबी का तूफान मैदान पर देखने को मिला। हालांकि तीसरे मैच में वो अपनी पारी को शतक तक नहीं पहुंचा पाए, लेकिन उन्होंने 203 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोक दिए।

तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका के शुरुआती 3 विकेट 49 रन के स्कोर पर ही गिर गया था, लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी तेज पारी से टीम को संभालने का काम किया और जोरदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए।

ब्रेविस ने लगातार 4 छक्के लगाकर पूरा किया अर्धशतक

डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 22 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। हालांकि इसके बाद वो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए, लेकिन उन्होंने 26 गेंदों पर 6 छक्के और एक चौके की मदद से 53 रन की पारी खेली डाली। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 203.85 का रहा।

ब्रेविस ने इस मैच में अपना अर्धशतक लगातार 4 गेंदों पर चार छक्के लगाते हुए पूरा किया। उन्होंने पहली पारी के 10वें ओवर में ये कमाल किया और इस ओवर को फेंकने के लिए आरोन हार्डी आए थे। ब्रेविस ने इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 4 छक्के लगाए। हार्डी के इस ओवर में कुल 27 रन भी बने।

ब्रेविस ने अपने ही रिकॉर्ड को सुधारा

ब्रेविस ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और अपने ही रिकॉर्ड को सुधारा। ब्रेविस ने इससे पहले यानी कंगारू टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 25 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए टी20 प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बैटर बने थे। 22 साल के ब्रेविस ने कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 125 रन की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज अर्धशतक

22 गेंद- डेवाल्ड ब्रेविस, केर्न्स 2025
25 गेंद- डेवाल्ड ब्रेविस, डार्विन 2025
31 गेंद- जेपी डुमिनी, मेलबोर्न 2009