Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 6 विकेट से मुकाबले को जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। यह टेस्ट मुकाबला का रिजल्ट मात्र 2 दिन के भीतर ही सामने आ गया। दो दिनों में खत्म हुए इस टेस्ट मैच में कुल 143.5 ओवर फेंके गए। इस दौरान 498 रन बने और 34 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल का स्थान सुनिश्चित किया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया शानदार लय में (Australia in excellent rhythm ahead of World Test Championship)

ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में कोहराम मचाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और दूसरी पारी में 99 रनों पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 228 और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान 35 रन बनाकर मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा (Australia’s dominance)

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए काइल वेरेन ने 64 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने 14 रन देकर 3, मिचेल स्टार्क ने 41 रन देकर 3, पैट कमिंस ने 2 और स्कॉट बोलैंड ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाब में पहली पारी ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन बनाए। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों की बढ़त हो गई। जिसमें ट्रेविस हेड ने 92 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 4, मार्को जानसेन ने 3 और नॉर्खिया ने 2 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता मुकाबला (Australia won the match by 6 wickets)

वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया और पूरी टीम 99 रनों पर ही ढेर हो गई। तेम्बा बवूमा ने 29 और खाया जॉन्डो ने 36 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट चटकाए। स्कॉट बोलैंड ने 2 और मिचले स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 33 रन चाहिए थे जो चार विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।