भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, लेकिन इस सीरीज में कंगारू टीम को मुंह की खानी पड़ी और साउथ अफ्रीकी धरती पर इस टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस वनडे सीरीज में टीम के कई मुख्य खिलाड़ी जैसे कि स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद कंगारू टीम काफी मजबूत थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मिचेल मार्श ने की थी और इस सीरीज को गंवाने के बाद कंगारू टीम ने वनडे इतिहास का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मिचेल मार्श की कप्तानी में जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत की थी तो इस टीम को पहले मैच में 3 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद यानी दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम ने प्रोटियाज को 123 रन से अंतर से हराने में सफलता हासिल की थी, लेकिन इसके बाद अगले तीन मैचों में तेबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने गेयर बदला और ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से धो डाला।
तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 111 रन से हराते हुए सीरीज के अंतर को 1-2 कर दिया। फिर चौथे मैच में प्रोटियाज ने कंगारू टीम को 164 रन से बड़े अंतर से हराने में सफलता हासिल की और फिर इस वनडे सीरीज के आखिरी मैच यानी पांचवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 122 रन से हराते हुए सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज कर ली।
ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका ने इन तीनों मैचों में लगातार 100 से ज्यादा रन के अंतर से हराया और इसके बाद वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई जिसे लगातार तीन वनडे मैचों में 100 से ज्यादा रन के अंतर से हार मिली। वहीं साउथ अफ्रीका दुनिया की पहली टीम बन गई जिसने विरोधी टीम को लगातार तीन मैचों में 100 से ज्यादा रन के अंतर से हराया।