Australia vs South Africa T20I series: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को डरबन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रेविस हेड की 91 रन की पारी के दम पर प्रोटियाज को 5 विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और 3-0 से टी20 सीरीज जीत ली। इस मैच में अच्छी पारी खेलने वाले हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि कंगारू कप्तान मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

6 छक्के 8 चौकों की मदद से हेड ने खेली 91 रन की पारी

इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन बनाए। इस टीम की तरफ से रीजा हेंड्रिंक्स ने 42 रन, कप्तान एडन मार्करम ने 41 रन जबकि डोनोवन फरेरा ने 5 छक्के और एक चौके की मदद से 21 गेंदों पर 48 रन की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे मैच में सीन एबोट ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य मिला था जो ज्यादा आसान भी नहीं था और टीम की शुरुआत खराब रही जब मैथ्यू शॉर्ट दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने इस मैच में 48 गेंदों पर 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली और फिर आउट हुए। जोस हिंग्लिश ने भी 42 रन बनाए और इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 37 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।