Australia vs South Africa 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को मेजबान टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान मिचेल मार्श की तूफानी पारी के दम पर मैच को 2 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम ने प्रोटियाज को इस टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया और खिताब पर कब्जा भी कर लिया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। मैक्सवेल को उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि टिम डेविड प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
मैक्सवेल-मार्श की शानदार पारी
इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही थी और पहले विकेट के लिए मार्श और हेड के बीच 66 रन की साझेदारी भी हुई, लेकिन फिर कंगारू टीम के 4 विकेट 88 रन के स्कोर पर गिर गए। मार्श ने 37 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली, लेकिन ट्रेविस हेड 19 रन तो वहीं जोस इंगलिश डक पर आउट हो गए। इसके बाद कैमरन ग्रीन 9 तो टिम डेविड 17 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद मैक्सवेल ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। उन्होंने 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 36 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों से उन्हें ज्यादा साथ नहीं मिल पाया जिसमें आरोन हार्डी और बेन डाउरिस 1-1 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं नाथन एलिस और एडम जंपा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। साउथ अफ्रीका के लिए कार्बिन बोस ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
डेवाल्ड ब्रेविस की पारी हुई बेकार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेविस ने गजब की पारी खेली और 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 गेंदों पर 53 रन बनाए। इसके अलावा प्रिटोरियस ने 15 गेंदों पर 24 रन जबकि वान डर डुसेन ने 26 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। कप्तान एडन मार्करम एक रन बनाए जबकि स्टब्स ने 25 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 जबकि एडम जंपा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए।