साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच शनिवार को खेले गए मैच में अजीब नजारा दिखाई दिया। ऐसा क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अलाना किंग ने एक गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन वह हिट विकेट हो गई। इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया।

अलाना हुई हिट विकेट

ऑस्ट्रेलिया की पारी का 48वां ओवर चल रहा था। गेंद मसबत क्लास के हाथों में थी। स्ट्राइक पर अलाना किंग मौजूद थी। फुलटॉस गेंद पर उन्होंने छक्का लगाने के लिए बल्ला घुमाया। गेंद तो बाउंड्री पार पहुंच गई लेकिन शॉट लगाने के बाद अलाना संतुलन नहीं बना सकी। वह नीचे गिर गई और उनका बल्ला स्टंप्स से टकरा गया। विरोधी टीम यह सोच कर जश्न मना रही थी कि किंग हिट विकेट हो गई लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया।

नो बॉल थी क्लास की गेंद

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान हीली भी यह देखकर हैरान थीं। अंपायर ने मस्बत की गेंद को नो बॉल करार दिया। क्योंकि मसबत की वह गेंद बल्लेबाज के कंधे से ऊपर थी। इसी वजह से अलाना आउट नहीं हुई। जिस गेंद पर साउथ अफ्रीका को विकेट मिलना चाहिए था उस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 7 रन मिल गए। सोशल मीडिया पर इस वाकया का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। एलिसा हीली के 60 और बेथ मूनी के 82 रनों के अहम योगदान के कारण टीम 50 ओवर में 277 रन बनाए। ताहिला मैक्ग्रा ने भी 44 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मतबस क्लास ने चार विकेट लिए। बारिश के खलल के कारण साउथ अफ्रीका को 31 ओवर में 238 रन बनाने थे। हालांकि मेहमान टीम 127 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 रन सुन लूस ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने चार, ताहिला मैक्ग्रा और किम गार्थ ने 3-3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने 110 रन से मैच अपने नाम किया।