साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में मंगलवार (12 अगस्त) को 53 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। साउथ अफ्रीका ने 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 मैच में हराया। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे 7 साल बाद जीत मिली। 219 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 17.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गया। टिम डेविड को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

साउथ अफ्रीका की जीत में डेवाल्ड ब्रेविस हीरो रहे। ब्रेविस ने शतक जड़ा। गेंदबाजी में क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश ने कहर बरपाया। दोनों ने 3-3 विकेट लिए। 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। ऑस्ट्रेलिया की यह टी20 में रन के हिसाब दूसरी सबसे बड़ी हार है।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो टिम डेविड ने 24 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 18 गेंद पर 26 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 22 रन बनाए। ट्रेविस हेड 5, कैमरन ग्रीन 9, मिचेल ओवन 8, सीन एबट 1 और एडम जम्पा बगैर खाता खोले आउट हुए।

क्या मैक्सवेल, क्या हेजलवुड! डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा; बनाया यह रिकॉर्ड

क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश ने 3-3 विकेट लिए

साउथ अफ्रीका ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी को विकेट मिला। क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश ने 3-3 विकेट लिए। कगिसो रबाडा, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी और नकबायोमजी पीटर ने 1-1 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 बराबर हो गई। तीसरा मैच केर्स में 16 अगस्त को तीसरा मैच खेला जाएगा।

घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार

न्यूजीलैंड ने 2022 में सिडनी में 89 रन से हराया।
साउथ अफ्रीका ने 2025 में डार्विन में 53 रन से हराया।
भारत ने 2016 में एडिलेड में 37 रन से हराया।
वेस्टइंडीज ने 2024 में पर्थ में 37 रन से हराया।

‘बेबी एबी’ ने ठोके 125 रन,रचा इतिहास; साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा T20I स्कोर

साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों बाद जीत

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टी20 मैचों बाद जीत दर्ज की। इससे पहले उसने फरवरी 2020 में गाकेबेहरा में 12 रन से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका ने इससे पहले नवंबर 2018 में जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका ने करारा में 21 रन से जीत दर्ज की थी।