ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार (10 अगस्त) को खेला जाएगा। स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रचने के करीब हैं। मैक्सवेल को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,500 से अधिक रन और 50 विकेट लेन का अद्भुत कारनामा करने के लिए केवल 4 विकेट लेने है। उनसे पहले ऐसा 3 क्रिकेटर कर चुके हैं।

ले मैक्सवेल ने 121 टी20 मैचों में 29.29 की औसत और 156.03 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 2754 रन बनाए है। वह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 145 रन है।

ग्लेन मैक्सवेल के नाम 46 विकेट

अपनी बल्लेबाजी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने 30.08 की औसत से 46 विकेट लिए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 3 विकेट रहा है। सिर्फ चार और विकेट लेने के साथ वह टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

साउथ अफ्रीका पर चढ़ा ऑलराउंडर्स का भूत, जानें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20 टीम से क्यों नहीं चुने गए केशव और शम्सी

2,500 रन और 50 विकेट लेने का कारनामा

अब तक केवल तीन खिलाड़ी 2,500 रन और 50 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 129 मैचों में 2,551 रन बनाए है और 149 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने 119 मैचों में 2,514 रन बनाए हैं और 61 विकेट लिए हैं। मलेशिया के वीरनदीप सिंह ने 102 मैचों में 3,013 रन बनाए हैं और 97 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमन।

साउथ अफ्रीका टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डूसन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्ज लिंडे, प्रेनेलन सुब्रायन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, सेनुरन मुथुसामी, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस।