ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज़ के दाहिने टखने में सूजन की दिक्कत है। 30 वर्षीय इस गेंदबाज का सोमवार (18 अगस्त) को स्कैन कराया गया, जिसमें चोट कितनी गंभीर है उसकी जानकारी सामने आई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले कगिसो रबाडा को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, “प्रोटियाज पुरुष टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा दाएं टखने में सूजन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) सीरीज से बाहर हो गए हैं।”

ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे रबाडा

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, “30 वर्षीय खिलाड़ी का सोमवार को स्कैन हुआ, जिससे चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई।वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और प्रोटियाज मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। सीरीज की शुरुआत मंगलवार19 अगस्त को कैजलिस स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होने वाले पहले वनडे मैच से होगी।”

T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में बाउंड्री खिसकाई गई थी, रायुडू का सूर्यकुमार के कैच पर सनसनीखेज दावा

साउथ अफ्रीका की पेस तिकड़ी

केर्न्स में पहले मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर और वियान मुल्डर की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को चुना है। ‘बेबी एबी’ नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को वनडे में डेब्यू का मौका मिला। मिचेल मार्श की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अगले दो मैच 22 और 24 अगस्त को मैके में खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, आरोन हार्डी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।