ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुके पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मौका नहीं दिया जबकि टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है। शाहीन को टेस्ट में आराम देने के फैसले से दिग्गज खिलाड़ी काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि शाहीन टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर मनोरंजन माने जाने वाले फॉर्मेट टी20 को तरजीह दे रहे हैं।
शाहीन को सिडनी टेस्ट में दिया गया आराम
शाहीन टी20 कप्तान हैं। टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने हैं। इसी वजह से शाहीन के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार युनूस को यह फैसला पसंद नहीं आया।
वसीम अकरम ने टी20 को बताया मनोरंजन
वसीम ने ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘सिडनी टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 खेले जाएंगे और शाहीन कप्तान हैं। लेकिन वह टी20 है। उससे क्या ही फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि वह सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं जिससे बोर्ड और खिलाड़ी पैसा कमाते हैं। हालांकि खिलाड़ियों को यह पता होना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है।
उन्होंने आगे कहा, ’20 साल बाद हम इसपर बात करेंगे कि सिडनी टेस्ट में क्या हुआ, इस पर नहीं कि टी20 में क्या हुआ। यह फर्क है। इन लोगों को समझने और सीखने की जरूरत है। आपक महान बनना है या अमीर। आप जरा सी समझदारी के साथ दोनों चीजें कर सकते हैं।’
वकार यूनुस शाहीन को आराम देने से नाराज
वकार यूनुस भी इससे सहमत नजर आए और उन्होंने कहा कि वकार की गैरमौजूदगी देखकर उन्हें हंसी आने लगी थी। उन्होंने कहा, ‘हम टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट खेलते थे। हम टी20 और वनडे के लिए नहीं खेले। आप टेस्ट क्रिकेट को मिस कर रहे हैं ताकी आपको आराम दिया जा सके। मुझे यह बात समझ नहीं आई। मुझे वह देखकर हैरानी हुई क्योंकि मैं उन्हें इस टेस्ट मैच में देखना चाहता था क्योंकि वह पिछले मैच में काफी अच्छे थे।’