पाकिस्तान ने शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। इस मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर कमेंटेटर भी हंसने लगे। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रिव्यू लेने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से ही सलाह लेली।
रिजवान ने जम्पा से ली सलाह
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 34वां ओवर नसीम शाह कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान ने अपील की। हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद रिजवान डीआरएस लेने से पहले एडम जम्पा के पास गए। दोनों के बीच बातचीत स्टंप माइक पर कैद हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ।
रिजवान – तुमने कुछ सुना?
जम्पा- मुझे नहीं पता, तुम लोग हर चीज के लिए अपील करते हो।
रिजवान – हम डीआरएस ले सकते हैं।
जम्पा – अरे बिलकुल। तुम्हें बिलकुल रिव्यू लेना चाहिए।
रिजवान ने लिया रिव्यू
स
इस बातचीत के बाद रिजवान ने टी का साइन बनाया और हंसने लगे। जब रीप्ले दिखा तो उसमें बल्ले औऱ गेंद के बीच बहुत अंतर था। पाकिस्तान का रिव्यू बेकार चला गया। इस घटना के बाद कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच हंसने लगे थे। रिजवान खुद भी हंस रहे थे।