पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी और आखिरी टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से रिटायरमेंट ले लेंगे। वॉर्नर कंगारू टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज रहे हैं और उनकी जगह को भरना इस टीम के लिए आसान तो नहीं होगा, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया कि वॉर्नर की जगह लेने के लिए कौन खिलाड़ी सबसे परफेक्ट है।
वॉर्नर की जगह भर सकते हैं मिचेल मार्श
पाकिस्तान और पीएम इलेवन के बीच खेले जा रहे वॉर्म-अप मैच के दौरान फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए वॉन ने कहा कि वॉर्नर की जगह लेने के लिए मैं मिचेल मार्श का समर्थन करूंगा। मार्श ने टेस्ट क्रिकेट में कबी ओपनिंग नहीं की है और आम तौर पर वह मध्यक्रम में आक्रामक भूमिका निभाते हैं। हालांकि कुछ साल पहले शीर्ष क्रम पर उन्हें सफेंद गेंद प्रारूप में पदोन्नत किया गया था और वहां उन्हें काफी सफलता मिली। वॉन ने कहा कि ईमानदारी से मैं मिचेल मार्श जैसे किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखना चाहूंगा क्योंकि इससे उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिलती है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और काफी आक्रामक रुख अपना सकते हैं।
वॉन ने आगे कहा कि पिछली कुछ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाले सभी खिलाड़ियों ने संघर्ष किया है तो क्यों ना कुछ अलग करने की कोशिश की जाए। वहीं कंगारू टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को वॉन की यह राय पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज को ओपनिंग देना सही फैसला नहीं होगा।
ब्रेट ली ने कहा कि जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो मैं ओपनर के रूप में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को देखना पसंद करूंगा खासतौर पर तब जब शुरुआत में गेंद काफी मूव करती है। उन्होंने कहा कि एक विशेषज्ञ ओपनर इस तरह की गेंद खेलने का आदी होता है और मध्यक्रम का बल्लेबाज शायद ही यह काम बखूबी कर पाए। हालांकि मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मुश्किल होगा, लेकिन एक विशेषज्ञ बल्लेबाज ही ओपनर हो यह सही होगा।