न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाई, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में स्मिथ 31 रन बनाकर आउट हुए थे तो वहीं दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे और डक पर पवेलियन लौट गए थे। बेशक पहले टेस्ट मैच में स्मिथ अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने कमाल कर दिया और दूसरी पारी में दो कैच पकड़ने के साथ ही उन्होंने मार्क वॉ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्टीव स्मिथ ने तोड़ा मार्क वॉ का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी मे्ं खबर लिखे जाने तक स्टीव स्मिथ ने दो कैच लपके और उन्होंने विल यंग और केन विलियमसन को आउट किया। इसमें से विल यंग का कैच पकड़ने के बाद स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए जहां पर पहले मार्क वॉ मौजूद थे। पहली पारी में स्मिथ ने केन का कैच नाथन लियोन की गेंद पर लपका जबकि विल यंग का कैच उन्होंने ट्रेविस हेड की गेंद पर पकड़ा।
स्टीव स्मिथ के अब 108 टेस्ट मैचों में कुल 182 कैच हो गए हैं जबकि मार्क वॉ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में खेले 128 टेस्ट मैचों में कुल 181 कैच लपके थे। कंगारू टीम की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 168 टेस्ट मैचों में कुल 196 कैच पकड़े थे जबकि अब दूसरे नंबर पर स्मिथ आ गए और तीसरे नंबर पर मार्क वॉ चले गए। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर 157 कैच के साथ मार्क टेलर जबकि पांचवें नंबर पर 156 कैच के साथ एलन बॉर्डर मौजूद हैं।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक कैच (गैर विकेटकीपर)
रिकी पोंटिंग – 168 टेस्ट में 196 कैच
स्टीव स्मिथ – 108 टेस्ट में 182 कैच (खबर लिखे जाने तक)
मार्क वॉ – 128 टेस्ट में 181 कैच
मार्क टेलर – 104 टेस्ट में 157 कैच
एलन बॉर्डर – 156 टेस्ट में 156 कैच