ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक विकेट लिया और टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। पैट कमिंस अब टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दूसरे कप्तान बन गए हैं और पूर्व खिलाड़ी रिची बेनो की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। कीवी टीम के खिलाफ वेलिंगटन में पैट कमिंस ने अपने नाम पर यह विशिष्ट उपलब्धि अपने नाम कर ली। इसके अलावा ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में वह 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें कप्तान बन गए।

कमिंस ने बतौर कप्तान टेस्ट में पूरे किए 100 विकेट

पैट कमिंस ने वेलिंगटन में दूसे दिन डेरिल मिचेल को आउट करने के बाद कमिंस ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लेकर पारी का अंत किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान टीम को 179 रन पर आउट कर दिया। कमिंस अब टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिची बेनो के बाद कप्तान के तौर पर 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। बतौर कप्तान टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए रिची बेनो ने कुल 138 विकेट लिए थे जबकि कमिंस ने भी अब अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।

पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 100 विकेट लेने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए। इससे पहले इमरान खान, कपिल देव, वसीम अकरम जैसे दिग्गज यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इमरान खान थे जिन्होंने कुल 187 विकेट लिए थे जबकि दूसरे नंबर पर 138 विकेट के साथ रिची बेनो हैं। वहीं कपिल देव ने बतौर कप्तान टेस्ट में कुल 111 विकेट लिए थे जबकि वसीम अकरम ने 107 विकेट हासिल किए थे।

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

इमरान खान (पाकिस्तान): 187 विकेट

रिची बेनॉड (ऑस्ट्रेलिया): 138 विकेट

गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज): 117 विकेट

डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड): 116 विकेट

कपिल देव (भारत): 111 विकेट

वसीम अकरम (पाकिस्तान): 107 विकेट

बिशन सिंह बेदी (भारत): 106 विकेट

शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका): 103 विकेट

जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज): 100 विकेट

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): 100 विकेट