ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम ने कीवी को 6 विकेट से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 23 फरवरी यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीम स्मिथ को शामिल नहीं किया गया था और डग आउट में बैठे हुए नजर आए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं इसके बारे में टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने बताया।
स्टीव स्मिथ को दूसरे मैच में मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले मिचेल मार्श ने कहा कि उनके आने की संभावना है। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर अगले मैच के लिए भी बतौर ओपनर हमारी पहली पसंद हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्टीव स्मिथ को अगले मैच के लिए टीम में नहीं लाया जाएगा। स्टीव स्मिथ को जब भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो सवाल उठते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से टी20 वर्ल्ड कप की तरफ बढ़ रहे हैं तो हम अगले कुछ मैचों में की लोगों को अलग-अलग मौके देंगे। यानी मार्श का साफ तौर पर कहना है कि वह बतौर ओपनर भी शायद उन्हें आजमा सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला गया था और इस मैच में कीवी टीम को 6 विकेट से हार मिली थी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 20 ओवर में 3 विकेट पर 215 रन बनाए थे। कीवी टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 63 रन जबकि रचिन रविंद्र ने 68 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य को 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाकर हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 72 रन जबकि टिम डेविड ने नाबाद 31 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी।