ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर पर टी20 सीरीज हारने के बाद टेस्ट में भी न्यूजीलैंड का हाल अच्छा नजर नहीं आ रहा। वेलिंगटन में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 179 पर सिमट गई। टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन सलामी बल्लेबाज विल यंग की गलती के कारण 12 साल बाद रनआउट हुए।
विलियमसन हुए विल यंग की गलता का शिकार
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 12 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम का विकेट खो दिया। इसके अगले ही ओवर में केन विलियमसन विल यंग की गलती का शिकार हुए। मिचेल स्टार्ख की गेंद पर विलियमसन ने मिड ऑफ की ओर खेला। विलियमसन गेंद खेलते ही दौड़े, यंग गेंद को देख रहे थे और इसी कारण विलियमसन से टकरा गए। विलियमसन को क्रीज पर पहुंचने में देरी हो गई। मार्नस लाबूशेन ने डायरेक्ट हिट के साथ विलियमसन को आउट किया।
12 साल बाद टेस्ट में रनआउट हुए विलियमसन
12 साल में यह पहला मौका था जब केन विलियमसन टेस्ट में रनआउट हुए। इससे पहले वह साल 2012 में नैपियर में जिम्बाब्वे के खिलाफ आउट हुई। आउट होने के बाद विलियमसन काफी हैरान रह गए थे। वह ड्रेसिंग रूम जाने से पहले डगआउट में खड़े होकर रनआउट का रीप्ले देख रहे थे।
न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 179 रन ही बना सकी। टीम केवल चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले मैट हेनरी ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और 42 रन बनाए। डेरिल मिचेल 11 और टॉम ब्लंडेल 33 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के लिहाज से 204 रन की लीड हासिल की। यह साल 2010 के बाद न्यूजीलैंड में किसी दूसरी टीम की पहली पारी के बाद सबसे बड़ी लीड है। इससे पहले इंग्लैंड ने पिछले साल कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट में 226 रन की बढ़त हासिल की थी।