ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सोमवार, 11 मार्च को न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम 31 साल का सूखा खत्म नहीं कर पाई। उसने 1993 में आखिरी बार धरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराया था। इसके बाद से 31 मैच में वह ऑस्ट्रेलिया को केवल 1 टेस्ट मैच में हरा पाई है। 2011 में होबार्ट में उसे जीत मिली थी।
क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रन का टारगेट दिया था। एक समय न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में थी। ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बीच 140 रन की साझेदारी हुई। मार्श 80 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, कैरी शतक से चूक गए। वह 98 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने चौके लगाकर विजयी रन बनाया।
कैरी अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाने से चूके
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और कैरी को शतक के लिए 2 रन। तभी कमिंस ने चौका लगा दिया और कैरी अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाने से चूक गए। कमिंस ने 44 गेंद पर 32 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए डेब्यूटेंट बेन सीयर्स ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा मैट हेनरी ने 2 और टिम साउदी ने 1 विकेट लिया। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया 172 रन से जीता था।
स्टीव स्मिथ एक बार फिर फेल रहे
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर स्टीव स्मिथ एक बार फिर फेल रहे। वह 9 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान ख्वाजा ने 11, मार्नस लाबुशेन ने 6 और कैमरन ग्रीन न 5 रन बनाए। इसके अलावा ट्रेविस हेड 18 और मिचेल स्टार्क बगैर खाता खोले आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 82 और टॉम लैथम ने 73 रन बनाए थे। इसके अलावा केन विलियमसन ने 51 और डेरिल मिचेल ने 58 रन की पारी खेली थी।