न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम कंगारू टीम की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखर गई और 162 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में कंगारू तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने 5 विकेट लेकर इस टीम की कमर तोड़ दी।

पहली पारी में इस टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला भी अन्य बल्लेबाजों की तरह से नहीं चला और उन्होंने सिर्फ 17 रन की पारी 37 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से बनाए और विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली से आगे निकले केन विलियमसन

केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो मैच खेल रहे हैं वह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां मुकाबला है। अपने टेस्ट करियर के 100वें मैच की पहली पारी में केन का बल्ला नहीं चल पाया और उन्होंने 17 रन की पारी खेली और उन्हें जोस हेजलवुड ने पगबाधा आउट किया। केन बेशक पहली पारी में 17 रन पर आउट हो गए, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वह अब विराट कोहली से ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल गए।

केन विलियमसन अपनी इस पारी के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गए जहां पहले विराट कोहली थे। केन विलियमसन के नाम पर अब इस चैंपियनशिप में 23 मैचों की 39 पारियों में 2238 रन हो गए हैं तो वहीं विराट कोहली ने इस चैंपियनशिप में अब तक खेले 36 मैचों की 60 पारियों में 2235 रन बनाए हैं। केन विलियमसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं जिनके नाम पर 4223 रन हैं।