Australia vs England: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह से हार मिली। इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम ने अपनी धरती पर 1-4 से हरा दिया। हालांकि इस सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड को जीत जरूर मिली थी, लेकिन 5वें मैच को फिर से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5वीं बार एशेज पर कब्जा कर लिया।

इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम के ओपनर ट्रेविस हेड ने कमाल की बैटिंग की और सबसे ज्यादा रन बनाए तो वहीं मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी गजब की रही और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। हेड ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन जरूर बनाए, लेकिन स्टार्क को अपनी बेहतरीन बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

हेड ने 5 मैचों में बनाए 629 रन

हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 5 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 629 रन ठोक दिए। इस दौरान उनका औसत 62.90 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 62.90 का रहा। हेड 5 मैचों की 10 पारियों में 3 शतक भी लगाने में भी सफल रहे। उनकी बेस्ट पारी 170 रन की रही तो वहीं जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक की मदद से 400 रन बनाए।

हार्दिक पंड्या का राजकोट में तूफान, 9 छक्के, 241 का स्ट्राइक रेट; 31 गेंदों पर ठोक दिए इतने रन

मिचेल स्टार्क ने 5 मैचों में लिए 31 विकेट

मिचेल स्टार्क इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे और ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीत में बड़ी भूमिका निभाई। स्टार्क को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। स्टार्क ने 5 मैचों में 31 विकेट लिए और उनका औसत 19.93 का रहा जबकि उन्होंने इस दौरान 2 बार 5 विकेट हॉल लिए। इस टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स रहे जिन्होंने 5 मैचों में 22 विकेट लिए और 2 बार 4 विकेट हॉल उनके नाम रहा।

वैभव ने 110 गेंदों पर बनाए 206 रन, इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर