एशेज सीरीज शुरू होने में अभी 4 महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरफ बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भविष्यवाणी कर दी कि इंग्लैंड का 0-5 से क्लीन स्वीप हो जाएगा। इस पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भड़क गए। उन्होंने कहा कि अभी तो अगस्त ही चल रहा है। इंग्लैंड दौरे पर पहुंच तो जाए।
ग्लेन मैकग्रा ने बीबीसी रेडियो पर कहा, “मैं भविष्यवाणी बहुत कम करता हूं, है ना? और मैं इससे अलग भविष्यवाणी नहीं कर सकता – 5-0। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। जब पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन घरेलू सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों,तो यह काफी मुश्किल होने वाला है। इसके अलावा इंग्लैंड का जो रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे टेस्ट जीत पाते हैं।”
अभी अगस्त है!
मैकग्रा की भविष्यवाणी पर भड़के बेन स्टोक्स के साथी ब्रॉड ने एक्स पर कहा, ” अभी अगस्त है! ग्लेन कम से कम पहुंच तो जाने दीजिए!” ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 21 नवंबर से शुरू होकर 8 जनवरी 2026 तक चलेगी। इंग्लैंड का हाल के दिनों में एशेज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने 2015 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीती है।
ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया इस बार एशेज में किस अंतर से हारेगी बेन स्टोक्स की टीम
ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का प्रदर्शन और खराब
ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का प्रदर्शन और खराब रहा है। 2002-03 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज को छोड़कर बाकी सभी में उसे 0-5 या 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड 2010-11 में यहां आखिरी बार एशेज जीता था। तब उसने 3-1 से सीरीज अपने नाम की थी। 2023 में पिछली बार हुई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। ब्रॉड ने 604 विकेट लेने के अलावा 3662 रन बनाए हैं।