इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण पर्थ में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से आधिकारिक रूप से बाहर हो गए हैं। स्टीवन स्मिथ 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।
ब्रिस्बेन में दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से शुरू होगा। इस टेस्ट में भी कमिंस के खेलने पर संशय है। इस महीने की शुरुआत में जब यह खबर आई कि सितंबर में कैरेबियाई दौरे से लौटने के बाद उन्हें तकलीफ हुई थी तब से ही कमिंस के एशेज के पहले टेस्ट में न खेल पाने की कयास लगाए जा रहे थे।
कमिंस ने गेंदबाजी शुरू नहीं की
सितंबर में लम्बर स्ट्रेस इंजरी का पता चलने के बाद से उन्होंने अबतक गेंदबाजी की शुरुआत नहीं की है। उन्होंने दौड़ना शुरू कर दिया है और सोमवार (26 अक्टूबर) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया कि उनके जल्द ही गेंदबाजी शुरू करने की उम्मीद है।
कमिंस को दूसरा टेस्ट खेलने के लिए साढ़े पांच साल करना पड़ा इंतजार
कुछ हफ्ते पहले कमिंस ने खुद माना था कि पहले टेस्ट के लिए फिट होना मुश्किल हो सकता है। कमिंस को अपने करियर की शुरुआत में भी पीठ में चोट लगी थी। इससे वह पहला टेस्ट खेलने के बाद साढ़े पांच साल तक सफेद जर्सी में नहीं दिखे। इसके बाद से उनका फिटनेस रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है।
स्मिथ का शानदार रिकॉर्ड
स्मिथ ने 2021 से कमिंस की गैरमौजूदगी में छह बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। इसमें से पांच में जीत मिली है। 2021-22 एशेज में एक जीत भी शामिल है। कमिंस एडिलेड टेस्ट में कोविड संक्रमित के संपर्क में आ गए थे। कमिंस अनुपलब्धता में पहले टेस्ट में स्कॉट बोलैंड का खेलना तय है।
अगले हफ्ते होगा ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले टेस्ट में बोलैंड ने हैट्रिक ली थी। शेफील्ड शील्ड मैचों के तीसरे राउंड के बाद अगले हफ्ते पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान होगा। कमिंस ने पहले कहा था कि नहीं खेल पाने पर भी वह टीम के साथ ट्रैवल करेंगे।
