स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बाद क्रिस वोक्स के संन्यास के कारण इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी लाइन-अप अनभुवहीन हो गया है। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम 2025-26 एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सात तेज गेंदबाजों के साथ गई है। स्टोक्स और मार्क वुड को छोड़कर अन्य 5 तेज गेंदबाजी विकल्पों के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है।

इंग्लैंड की टीम जेम्स एंडरसन के बगैर 2002-03 यानी 22 साल बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलेगी। तब जैकब बेथेल का जन्म भी नहीं हुआ था। इंग्लैंड का 2006-07 के बाद से ब्रॉड के बगैर पहला दौरा है। इंग्लैंड के सात तेज गेंदबाजों के पास कुल मिलाकर 205 टेस्ट मैचों का अनुभव है। इनमें से आधे ज्यादा टेस्ट मैच बेन स्टोक्स ने खेले हैं। जोफ्रा आर्चर ने छह वर्षों में 15 टेस्ट खेले हैं। वह इस गेंदबाजी आक्रमण में तीसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

आमिर जमाल-शमर जोसेफ के प्रदर्शन से उत्साहित होगा इंग्लैंड

अगर इंग्लैंड उम्मीद कर रहा है कि अनुभव की कमी के कारण उसके तेज गेंदबाज जूझते नहीं दिखेंगे तो इसके पीछे कुछ आंकड़े हैं। चार साल पहले ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सात तेज गेंदबाज़ भेजे थे जिन्होंने कुल मिलाकर 1547 टेस्ट विकेट लिए थे। फिर भी उन्हें 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से आमिर जमाल (20.44 की औसत से 18 विकेट) और शमर जोसेफ (17.30 की औसत से 13 विकेट) ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में दौरे पर धाक जमाई है।

ऑस्ट्रेलिया का 2010-11

पिछली बार जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 में जीत हासिल की थी, तो उसके छह तेज गेंदबाज़ों में से सिर्फ एंडरसन और ब्रॉड ने ही सीरीज शुरू होने से पहले दस से ज्यादा टेस्ट मैच खेले थे। फिर भी उनके नए गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ब्रॉड के चोटिल होकर स्वदेश लौटने के बाद क्रिस ट्रेमलेट ने तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए, जबकि टिम ब्रेसनन और स्टीवन फिन ने पांच मैचों में मिलकर 25-25 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट में शामिल गेंदबाज

करियर का प्रदर्शनविदेशऑस्ट्रेलिया
मैचविकेटऔसतमैचविकेटऔसतमैचविकेटऔसत
जोफ्रा आर्चर155130.6251241.5
गस एटकिंसन136322.0151825.88
ब्रायडन कार्स93630.1152719.85
मैथ्यू पॉट्स103629.442829.87
बेन स्टोक्स11523031.646210733.7791940.94
जोश टंग63130
मार्क वुड3711930.42185928.2341726.64