Aus vs Eng 1st test match: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के लिए 205 का टारगेट दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 रन पर आउट हो गई और उसे 204 रन की बढ़त हासिल हुई।

हालांकि पर्थ की पिच जिस तरह का बर्ताव कर रही है उसके बाद ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड के पास मैच जीतने का अच्छा मौका है। हालांकि कंगारू टीम को भी जीत मिल सकती है, लेकिन उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस मैच की पहली तीन पारियों में किसी भी टीम ने 200 रन का आंकड़ा नहीं छुआ।

मिचेल स्टार्क ने झटके 10 विकेट

कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट झटके थे और फिर दूसरी पारी में भी उन्हें 3 सफलता मिली। यानी इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉट बोलैंड को 4 विकेट मिले जबकि ब्रेंडन डॉगेट ने भी 3 विकेट झटके।

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में बेस्ट स्कोरर गस एटकिंसन रहे जिन्होंने 37 रन की पारी खेली जबकि ओली पोप ने 33 रन बनाए तो वहीं बेन डकेट के बल्ले से 28 रन निकले। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 132 रन के स्कोर पर ही निपट गई थी।

इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त मिली थी। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान बेन स्टोक्स ने गजब की बॉलिंग की थी और 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके थे जबकि ब्रायडन कार्स को 3 विकेट मिले तो वहीं जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले थे।