ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज का बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में ही खत्म हो गया था। इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच की खूब आलोचना हुई। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिच को असंतोषजनक बताया है। उसे एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। मैच के बाद हर पिच को रेटिंग दी जाती है। मैच रेफरी यह काम करता है। ऐसे में इस मैच के रेफरी जेफ क्रो ने इसे असंतोषजनक रेटिंग दी है।
आईसीसी की चार-स्तरीय पिच-रेटिंग सिस्टम के तहत “असंतोषजनक” तीसरी रैंकिंग है। यह बताता है कि बैट और बॉल के बीच बराबरी का मुकाबला नहीं हुआ। इस पिच से गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद थी। इससे पहले एमसीजी की पिच को पिछले तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सबसे पहली रैंक बहुत अच्छी रेटिंग मिली थी। एशेज सीरीज दो मैच दो दिन के अंदर खत्म हुए हैं। पर्थ में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया जीता था।
पेज हैरान
टेस्ट खत्म होने के एक दिन बाद एमसीजी के क्यूरेटर मैट पेज ने कहा कि वह पहले दिन 20 विकेट गिरते देख और अगले दिन 142 ओवर में 16 और विकेट गिरते दिख आश्चर्यचकित हैं। मैच के आखिरी तीन दिनों के लिए गर्म मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पिच पर 10 मीमी घास छोड़ने के पेज के फैसले पर काफी सवाल उठाए गए थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?
दो दिन में मैच खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (60 करोड़ रुपये से ज्यादा) तक का नुकसान होने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के क्रिकेट प्रमुख जेम्स ऑलसोप ने एक बयान में कहा, “हम तीसरे और चौथे दिन के टिकट रखने वाले फैन्स के लिए और ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर में मैच देखने के लिए उत्साहित लाखों फैन्स के लिए निराश है, क्योंकि एमसीजी के पिच पर बैट और बॉल के बीच संतुलन देखने को नहीं मिला। हम एमसीसी स्टाफ के पिछले कुछ सालों में शानदार टेस्ट मैच पिच बनाने के लिए किए गए बेहतरीन काम की सराहना करते हैं। हमें भरोसा है कि वे अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट और मार्च 2027 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बेहद खास टेस्ट क्रिकेट की 150वीं सालगिरह के लिए भी बेहतरीन पिच बनाएंगे।”
