ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे एशेज टेस्ट की शुरुआत बुधवार से हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी नियमित कैप्टन पैट कमिंस के हाथों में लौटी। जबकि स्टीव स्मिथ जिनकी कप्तानी में पिछले दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया जीता, वह बाहर रहे। एलेक्स कैरी ने शानदार शतक लगाया और उस्मान ख्वाजा ने वापसी करते हुए बेहतरीन पारी खेली, लेकिन आईपीएल ऑक्शन में धूम मचाने वाले कैमरन ग्रीन और जोश इंगलिस फ्लाप रहे।

IPL 2026 Auction: महादेव के भक्त, गौतम गंभीर संग कर चुके ओपन; कौन हैं KKR के सार्थक रंजन?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं थी और ब्राइडन कार्स व जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को शुरुआती सफलताएं दिलाईं। जेक वेदरलैंड और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की। टीम का स्कोर जब 33 रन था तब जोफ्रा आर्चर ने जेक वेदरलैंड को आउट किया। उसके बाद इतने ही स्कोर पर ब्राइडन कार्स ने ट्रेविस हेड (10) को चलता किया।

The Ashes, 2025/26

Australia 
326/8 (83.0)

vs

England  

BattingRB
Mitchell Starc *33 63
Nathan Lyon0 18
BowlingORWKT
Jofra Archer16293
Ben Stokes *19530

Stumps ( Day 1 – 3rd Test )
Australia elected to bat

ख्वाजा ने संभाली स्टीव स्मिथ की पोजीशन

स्टीव स्मिथ तबीयत सही नहीं होने के कारण बाहर थे तो उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को नंबर 4 की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने 126 गेंद पर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके सामने दूसरे छोर से आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले कैमरन ग्रीन खाता भी नहीं खोल पाए और मार्नस लाबुशेन 19 रन बनाकर आर्चर का शिकार बने। इसके बाद कैरी और ख्वाजा ने स्कोर को 94 रन से 185 तक पहुंचाया।

एलेक्स कैरी का शानदार शतक

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले एलेक्स कैरी ने 2026 आईपीएल मिनी ऑक्शन में रजिस्टर ही नहीं किया था। उन्होंने अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी। एशेज के तीसरे टेस्ट में उन्होंने 143 गेंद पर 106 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दिन के अंत तक 326 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। कैरी एशेज में इयान हेली, एडम गिलक्रिस्ट और ब्रैड हाडिन के बाद शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बने।

इशान किशन की टीम पहली बार फाइनल में, बल्लेबाजी में 416 रन और कप्तानी में भी जलवा; SMAT में मिलेगा नया विजेता

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने 8 करोड़ 60 लाख के जोश इंगलिस 33 रन ही बना पाए। पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे। कप्तान पैट कमिंस भी वापसी में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिन के अंत तक मिचेल स्टार्क 33 और नाथन लियोन शून्य पर खेल रहे थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा एशेज में 2-0 से आगे है। यहां कंगारू टीम की नजरें होंगी यह मुकाबला जीतते हुए सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर। पिछले दोनों टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किए थे। मिचेल स्टार्क ने दोनों मैचों में गेंदबाजी में कमाल किया। जबकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लाप रही है। एडिलेड में देखना होगा कि अंग्रेज बल्लेबाज क्या खास कर पाते हैं।