Ashes 2025, AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ब्रिसबेन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से मात दी। पर्थ के बादा गाबा में खेले गए इस डे नाइट टेस्ट में जीत के साथ कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इससे पहले पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंग्रेजों को 8 विकेट से मात दी थी।
इस मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 65 रन का लक्ष्य मिला था। मेजबान टीम ने दो विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत में हीरो रहे मिचेल स्टार्क जिन्होंने 8 विकेट पूरे मैच में लिए। वहीं दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले माइकल नेसेर ने पूरे मैच में 6 विकेट अपने नाम किए।
133 साल का एशेज में रोमांचक इतिहास, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड किसका पलड़ा भारी?
क्या-क्या हुआ इस मैच में?
इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 334 पर सिमटी थी। जो रूट ने नाबाद 138 रन की पारी खेली थी और मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेल स्टार्क 77, एलेक्स कैरी 63, कप्तान स्टीव स्मिथ 61, मार्नस लाबुशेन 65 और जेक वेदरलैंड 71 रन बनाकर टीम का स्कोर 511 तक पहुंचाया और 177 रन की लीड दिला दी।
फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 241 रन बनाए और सिमट गई। माइकल नेसेर ने इस पारी में पांच विकेट झटके और इंग्लैंड को मिली 64 रन की बढ़त। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 65 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जेक वेदरलैंड 17 और स्टीव स्मिथ 23 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में अब 2-0 से आगे हो गई है।
पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं चौथा टेस्ट मैच सीरीज का 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा। वहीं सीरीज का अंतिम और पांचवां मुकाबला 4 जनवरी 2026 से सिडनी में खेला जाएगा। 2015 के बाद से इंग्लैंड ने एशेज नहीं जीता है और एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया लगातार पांचवां एशेज टाइटल जीतने से बस एक कदम दूर है।
