इंग्लैंड ने हाई-स्कोरिंग पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। 209 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर ने अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन इंग्लैंड ने आठ रनों से मैच जीत लिया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान काफी अजीब घटना देखने मिली। इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अंग्रेज खिलाड़ियों की क्लास लगा दी है।
मामला 17वें ओवर का है। ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर और मैथ्यू वेड क्रीज थे। मेजबान टीम को 4 ओवरों में 40 रनों की जरूरत थी। इस दौरान वेड ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हेल्मेट से लगी और हवा में चली गई। गेंदबाज मार्क वुड कैच लपकने के लिए बल्लेबाज की ओर दौड़े। इस दौरान मैथ्यू वेड ने उन्हें रोकने की कोशिश। उन्हें ऑब्सट्रेक्टिंग द फील्ड आउट दिया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
क्या अंग्रेज दोस्त चुप हैं?
मैथ्यू वेड के इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने अंग्रेज क्रिकेटरों से सवाल किया, “क्या खेल भावना कि वकालत करने वाले हमारे अंग्रेज दोस्त इसपर चुप हैं?” बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलने गई थी। वनडे सीरीज का आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला गया था। इस मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गेंद फेंकन से पहले चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया था।
दीप्ति शर्मा पर साधा गया था निशाना
इसके बाद जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड समेत इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर्स ने दीप्ति शर्मा और टीम इंडिया की आलोचना की थी और खेल भावना को तोड़ने का आरोप लगाया था। इसे लेकर खूब बहस हुई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने भी इस तरह से नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने को जायज बताया था। इसके बाद भी दीप्ति पर निशाना साधा गया। यही कारण है कि आकाश चोपड़ा ने मैथ्यू वेड वाले प्रकरण पर अंग्रेज खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।