ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के दूसरे दिन सोमवार (5 जनवरी) को चायकाल से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम 97.3 ओवर में 384 रन पर ऑल आउट हो गई। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने बेहतरीन शतक जड़ा। उनके अलावा पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले उप-कप्तान हैरी ब्रूक शतक से चूक गए। रूट ने 41वां शतक जड़कर 1-3 से सीरीज हार चुकी इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 4 विकेट झटके।
इंग्लैंड ने सिडनी में बारिश से प्रभावित पहले दिन 3 विकेट पर 211 रन बनाए थे। रूट 72 और ब्रूक 78 रन बनाकर क्रीज पर थे। दूसरे दिन ब्रूक 6 रन और बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 97 गेंद पर 6 चौके की मदद से 84 रन बनाए। स्कॉट बोलैंड को उनका विकेट मिला। उन्होंने रूट के साथ 208 गेंदों पर 169 रनों की साझेदारी की। कप्तान बेन स्टोक्स खाता नहीं खोल पाए और मिचेल स्टार्क का शिकार बने।
रूट-स्मिथ की अर्धशतकीय साझेदारी
जो रूट को विकेटकीपर जेमी स्मिथ से अच्छा साथ मिला। स्मिथ ने 76 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। उन्हें मार्नस लाबुशेन ने पवेलियन भेजा। रूट और स्मिथ के बीच 143 गेंदों पर 94 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद रूट ने विल जैक्स के साथ 104 गेंदों पर 52 रन जोड़े। जैक्स ने 62 गेंद पर 27 रन बनाए। नेसर ने उनका विकेट झटका।
तेंदुलकर का महा-रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रूट, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में 138 साल के सिलसिले को तोड़ा
रूट ने 242 गेंदों पर 160 रन ठोके
ब्राइडन कार्स को 1 रन पर कैमरन ग्रीन ने पवेलियन भेजा और इंग्लैंड की पहली पारी जल्द ही समाप्त हो गई। जो रूट के तौर पर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा। उन्होंने 15 चौके की मदद से 242 गेंदों पर 160 रन बनाए। जोश टंग बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। मैथ्यू पॉट्स 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की टीम 97.3 ओवर में 384 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 4 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए। कैमरन ग्रीन और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट लिए।
