इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार (22 नवंबर) को ट्रेविस हेड ने 69 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी।
हेड के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 205 रनों के लक्ष्य को 28.2 ओवर में ही हासिल कर लिए। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 6 से ज्यादा के औसत से रन बनाए। हेड ने अपनी पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 83 गेंद पर 123 रन बनाए। 113 ओवर में 30 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उस्मान ख्वाजा की जगह ट्रेविड हेड को जेक वेदराल्ड के साथ ओपनिंग के लिए उतारा। हेड ने इस फैसले के सही साबित किया।
हेड ने केविन पीटसरन की बराबरी की
हेड ने वेदराल्ड के साथ पहले विकेट के लिए 69 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी की। इसमें वेदराल्ड का योगदान 23 रनों का था। हेड ने 35 गेंदों पर 49 रन बनाए थे। हेड ने 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने एशेज में सबसे तेज शतक के मामले में केविन पीटसरन की बराबरी की। पीटरसन ने ओवल में 2013 में 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।
295 रन, 19 विकेट, एशेज की हुई खतरनाक शुरुआत; मिचेल स्टार्क के बाद बेन स्टोक्स ने भी खोला ‘पंजा’
हेड ने वॉर्नर की बराबरी की
हेड ने 69 गेंदों पर शतक जड़कर टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में वॉर्नर की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में 57 गेंदों पर शतक जड़ा था। जैक ग्रेगरी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 67 गेंदों पर शतक जड़ा था। हेड ने वॉर्नर के बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड की भी बराबरी की। यह एशेज में दूसरा सबसे तेज शतक था। चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज शतक था।
