Aus vs Eng 1st test match, Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ की कप्तानी में शानदार जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में ट्रेविस हेड की तूफानी पारी और मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी के दम पर जीत मिली।

पर्थ में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन का टारगेट मिला था और पिछली 3 पारियों में दोनों टीमों की जिस तरह की बैटिंग रही थी उसके बाद ऐसा लग रहा था कि कहीं इंग्लैंड बाजी ना मार ले, लेकिन कंगारू टीम ने अपनी रणनीति बदली और ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड को भेज दिया।

ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में ऐसी बल्लेबाजी कर दी कि इंग्लैंड की टीम देखती रह गई और उसे 8 विकेट से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 205 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ये मैच गुरुवार को शुरू हुआ था और शुक्रवार को समाप्त हो गया।

ट्रेविस हेड ने खेली 123 रन की पारी

हेड ने मैच को एकतरफा बना दिया और उन्होंने दूसरी पारी में 83 गेंदों पर 123 रन बनाकर जीत की राह को आसान बना दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 16 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक वेदराल्ड ने 23 रन की पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशेन 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए।

मिचेल स्टार्क ने झटके 10 विकेट

कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट झटके थे और फिर दूसरी पारी में भी उन्हें 3 सफलता मिली। यानी इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉट बोलैंड को 4 विकेट मिले जबकि ब्रेंडन डॉगेट ने भी 3 विकेट झटके।

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में बेस्ट स्कोरर गस एटकिंसन रहे जिन्होंने 37 रन की पारी खेली जबकि ओली पोप ने 33 रन बनाए तो वहीं बेन डकेट के बल्ले से 28 रन निकले। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 132 रन के स्कोर पर ही निपट गई थी।

इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त मिली थी। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान बेन स्टोक्स ने गजब की बॉलिंग की थी और 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके थे जबकि ब्रायडन कार्स को 3 विकेट मिले तो वहीं जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले थे।