ब्रेंडन डोगेट का ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहली बार चुने जाने के सात साल बाद डेब्यू का इंतजार खत्म सकता है। वह ऑस्ट्रेलिया के 472वें टेस्ट क्रिकेटर बनने के काफी करीब। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद डोगेट शुक्रवार (21 नवंबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली एशेज सीरीज में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी को मौका मिला तो वह स्कॉट बोलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाला पहला तेज गेंदबाज होगा। बोलैंड ने 4 साल पहले 2021 में डेब्यू किया था।

टेस्ट क्रिकेट के लगभग 150 वर्षों के इतिहास में केवल दो मूल निवासी बोलैंड और जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। डेब्यू होने पर डोगेट तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने 20 की उम्र के बाद क्वींसलैंड बुल्स जुड़ने पर अपनी आदिवासी विरासत के बारे में सबकुछ जाना।

2018 में पहली बार भारतीय टीम में चुने गए

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार टूवूम्बा के रहने वाले डोगेट 190 प्रथम श्रेणी विकेट ले चुके हैं। पिछले चार सीजन में साउथ ऑस्ट्रेलिया को विकसित होंने और शेफील्ड शील्ड चैंपियन बनने में मदद की है। डोगेट को पहली बार 2018 में साउथ अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग कांड के कुछ ही महीनों बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। चोट से उनका करियर प्रभावित रहा, लेकिन 2021 में साउथ ऑस्ट्रेलिया से जुड़ने से फायदा मिला।

स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस के होने से नहीं मिला मौका

पिछले 18 महीनों में उन्हें लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है, लेकिन मिचेल स्टार्क, हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस के होने के कारण मौका नहीं मिला। इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी के उपलब्ध न होने पर स्कॉट बोलैंड खेलते हैं। अब एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले कमिंस और हेजलवुड दोनों के चोटिल होने के कारण तीन बार के शील्ड विजेता को मौका मिलना तय है।

ब्यू वेबस्टर- ब्राइस मैकगेन के ग्रुप में होंगे शामिल

जनवरी में तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की तरह डोगेट भी उन खिलाड़ियों के छोटे क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने 20 की उम्र के बाद सफेद गेंद का अंतरराष्ट्रीय मैच खेले बिना ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में वेबस्टर को मौका मिलने से पहले ब्राइस मैकगेन ही उस ग्रुप के एकमात्र सदस्य थे। अगर जेक वेदरल्ड को पर्थ में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग के लिए चुना जाता है तो वह भी 31 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करेंगे।

नेसर-डोगेट को मिल सकता है मौका

डोगेट के क्वींसलैंड टीम के पूर्व साथी माइकल नेसर को शनिवार को हेजलवुड के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया। अगर गाबा में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए हेजलवुड और कमिंस भी फिट नहीं होते हैं तो नेसर को डॉगेट के साथ प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। नेसर ने करियर में केवल दो पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार डे-नाइट मैच में अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन की जगह चार तेज गेंदबाजों को खिलाने का फैसला किया था।