इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बुधवार (12 नवंबर) को अच्छी और बुरी खबरें मिलीं। दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट हो गए हैं,लेकिन सीन एबट चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। एबट का चोटिल होना इसलिए भी ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका है क्योंकि कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने के कारण पहले से ही बाहर है।
शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए हेजलवुड और एबट को हेमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई। दोनों को स्कैन के लिए भेजा गया। ऑस्ट्रेलिया को हेजलवुड के फिट होने की राहत भरी खबर मिली, लेकिन एबट के बाहर होने को लेकर बुरी खबर आ गई। हालांकि, एबट का पर्थ में खेलना मुश्किल था। कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में स्कॉट बोलैंड को मौका मिलना तय है। इसके दो अन्य तेज गेंदबाज हेजलवुड और मिचेल स्टार्क होंगे।
ब्रेंडन डोगेट के डेब्यू करने की संभावना बढ़ी
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार एबट के चोटिल होने से इस टेस्ट सीजन में ब्रेंडन डोगेट के डेब्यू करने की संभावना बढ़ गई है। डोगेट पिछले 12 महीने से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के साथ बने हुए हैं। हैमस्ट्रिंग से उबरने के बाद उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बार 5 विकेट लिए हैं। इस बीच कमिंस ने अपने फिटनेस पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के नेट्स पर गेंदबाजी करके अच्छा महसूस कर रहे हैं। वह 4 दिसंबर से गाबा टेस्ट में खेलते दिख सकते हैं।
पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।
इंग्लैंड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, मार्क वुड।
