AUS vs AFG T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चौंकाते हुए अफगानिस्तान ने उसे 21 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखा। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए और फिर कंगारू टीम को 127 रन पर ऑलआउट कर दिया।
अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब ने 4 विकेट लिए जबकि नवीन-उल-हक ने 3 विकेट लेकर कंगारू टीम की बोलती बंद कर दी तो वहीं इस टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने कमाल की बल्लेबाजी की और कई दिग्गज ओपनिंग जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
गुरबाज और जादरान ने तोड़ा दिग्गज ओपनर्स का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरबाज ने 49 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली जबकि जादरान ने 48 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी भी हुई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये तीसरा मौका था जब इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए शतकीय साझेदारी की और अब दोनों टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ी भी बन गए।
गुरबाज और जादरान ने एक साथ एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडेन, रोहित शर्मा-विराट कोहली और बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन तीनों जोड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में 2-2 बार शतकीय साझेदारी की थी, लेकिन गुरबाज और जादरान ने इस सीजन में तीन शतकीय साझेदारी करते हुए इन्हें पीछे छोड़ दिया।
एक टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी
3 – गुरबाज/इब्राहिम जादरान (2024)
2 – गिलक्रिस्ट/हेडन (2007)
2 – रोहित/कोहली (2014)
2 – बाबर/रिजवान (2021)
जादरान और गुरबाज ने की बाबर-रिजवान की बराबरी
जादरान और गुरबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरी बार अपनी टीम के लिए शतकीय साझेदारी की और ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी पार्टनरशिप करने के मामले में बाबर और रिजवान की बराबरी कर ली। बाबर और रिजवान भी टी20 वर्ल्ड कप में 3 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी
3 – बाबर/रिजवान
3 – गुरबाज/इब्राहिम जदरान
2 – गिलक्रिस्ट/हेडेन
2 – वार्नर/वॉटसन
2 – हेल्स/मॉर्गन
2 – सांगकारा/महेला
2 – रोहित/कोहली