अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में कंगारू टीम एक वक्त पर पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही थी और इस टीम ने अपने 7 विकेट 91 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसी करिश्माई पारी खेली कि पूरी दुनिया हैरान रह गई। मैक्सवेल को अपनी पारी के दौरान तीन-तीन जीवनदार मिले और इसका भरपूर फायदा उठाते हुए ना सिर्फ नाबाद दोहरा शतक लगाया बल्कि अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया।
मैक्सवेल की पारी के दम पर कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बना चुके थे। इस मैच में मैक्सवेल का साथ उनके कप्तान पैट कमिंस ने बेहतरीन तरीके से निभाया और वह 68 गेंदों पर एक चौकों की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल चोट से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने मैदान से जाना उचित नहीं समझा और चौके-छक्कों की बारिश करते हुए टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपने कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 202 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की।
मैक्सवेल ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों पर 10 छक्के और 21 चौकों की मदद से नाबाद 201 रन की पारी खेली और उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2015 में क्रिस गेल ने कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था, लेकिन मैक्सी ने 128 गेंदों पर दोहरा शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। अब वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सवेल आ गए जबकि गेल पीछे चले गए। वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज इशान किशन हैं जिन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों पर यह कमाल किया था। मैक्सवेल उनका रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक (गेंदों द्वारा)
126 गेंद – ईशान किशन (भारत) बनाम बांग्लादेश, चैटोग्राम, 2022
128 गेंद – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
138 गेंद – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक
वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेलकर यह कमाल कर दिया और वह कंगारू टीम की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने साथ ही शेन वॉटसन को पीछे छोड़ दिया। मैक्सवेल से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज शेन वॉटसन थे जिन्होंने नाबाद 185 रन की पारी खेली थी।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
201* रन – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
185* रन – शेन वॉटसन बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011
181* रन – मैथ्यू हेडन बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2007
179 रन – डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2017
178 रन – डेविड वार्नर बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015 विश्व कप