Australian Open Grand Slam: नोवाक जोकोविच ने अपनी लंबी सूची में एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया। उन्होंने बुधवार 15 जनवरी 2025 को मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियन ओपन में टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में कोर्ट पर उतरते ही यह उपलब्धि अपने नाम की।

नोवाक जोकोविच ने अपना 430वां ग्रैंड स्लैम मैच खेला और रोजर फेडरर के 429 मैच खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वहीं महिला वर्ग में बात करें तो जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने भी 3 साल का सूखा खत्म किया। नाओमी ओसाका पिछले तीन साल में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची।

नोवाक जोकोविच ने दूसरे दौर में पुर्तगाल के क्वालिफायर जेमी फरिया को 6-1, 6-7 (4), 6-3, 6-2 से हराया। नोवाक जोकोविच अब ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में 379 मैच जीत चुके हैं, जबकि 51 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग में ही तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए योशिहितो निशिओका पर 6-0, 6-1, 6-4 से जीत हासिल की।

नोवाक जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट हमारे खेल के मजबूत स्तंभ हैं। इस खेल के इतिहास में वह बहुत मायने रखते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि आज एक और रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा।’ महिला एकल में दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका 2022 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचीं।

ओसाका ने लिया अमेरिकी ओपन का बदला

नाओमी ओसाका ने अमेरिकी ओपन की सेमीफाइनलिस्ट कैरोलिना मुचोवा के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 1-6, 6-1, 6-3 से जीत हासिल की। ओसाका ने इस तरह पिछले साल अमेरिकी ओपन में मुचोवा से मिली हार (न्यूयॉर्क में) का बदला भी चुकता कर दिया। इस बीच, विश्व रैंकिंग में 97वें नंबर की खिलाड़ी लॉरा सीगमंड ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया।

36 साल की लॉरा ने किया बड़ा उलटफेर

लॉरा सीगमंड ने ओलंपिक चैंपियन और पिछले साल की उप विजेता झेंग किनवेन को सीधे सेटों में हराकर बड़ा उलटफेर किया। झेंग किनवेन पिछले साल फाइनल में आर्यना सबालेंका से हार गईं थीं लेकिन पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। वह सीजन के अंतिम टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में उपविजेता रही थीं। हालांकि, साल के पहले ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में उन्हें 36 साल की सीगमंड से 7-6 (3), 6-3 से हार का सामना करना पड़ा।

मेलबर्न में फिर रचा जा सकता है इतिहास

मेलबर्न पार्क में अगले 15 दिन में एक और इतिहास लिखा जा सकता है। नोवाक जोकोविच यदि फाइनल जीतते हैं तो यह उनका 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब (सिंगल्स) होगा। एक ऐसा आंकड़ा जिसे कोई भी पुरुष या महिला कभी हासिल नहीं कर पाया। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी उनका 11वां खिताब होगा, जो मार्गरेट कोर्ट के सबसे अधिक खिताबों की बराबरी करेगा।

यह उन्हें ओपन युग (1968 में शुरू हुए) में सबसे उम्रदराज (ग्रैंड स्लैम सिंगल्स ट्रॉफी जीतने वाला) व्यक्ति बना देगा। केन रोजवेल 1972 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के समय उनसे लगभग 6 महीने छोटे थे। यह जोकोविच का 100वां टूर-लेवल टूर्नामेंट खिताब होगा, जो पुरुषों के बीच ओपन युग में केवल जिमी कोनर्स के 109 और फेडरर के 103 से पीछे होगा।