रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया ने वासेक पोसपिसिली और जैक सोक के यहां पेरिस मास्टर्स के फाइनल में हारने के कारण वर्ष के आखिरी एटीपी विश्व टूर फिनाले के लिए क्वालीफाई कर लिया।
पोसपिसली और सोक के पास आखिरी उपलब्ध स्थान हासिल करने का मौका था लेकिन उन्हें इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी के हाथों 6-2 3-6 5-10 से हार का सामना करना पड़ा। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और मर्जिया को भी बाहर का रास्ता दिखाया था।