नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने गुरुवार को विवेकानंद युवा भारतीय क्रिडांगन में खेले गए एक कड़े मुकाबले में एटीके को 1-0 से मात देते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। युनाइटेड ने 2018-19 सीजन के अपने पहले मुकाबले में एफसी गोवा के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। इस जीत के साथ ही युनाइटेड की टीम चार अंकों के साथ तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। मैच का पहला अटैक मेहमान टीम ने तीसरे मिनट में किया। निखिल कदम ने बाईं छोर से बॉक्स में बेहतरीन क्रॉस दिया लेकिन युनाइटेड को कोई भी खिलाड़ी गेंद को गोल में डोलने में कामयाब नहीं हो पाया। इसके दो मिनट बाद ही एटीके ने आक्रमण किया और कॉर्नर अर्जित करने में सफलता पाई। हालांकि, वह भी शुरुआती बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।

युनाइटेड को 15वें मिनट में मेजबान टीम के बॉक्स के बाहर दाए फ्लेंक पर फ्री-किक मिली। बॉक्स के अंदर गेंद फारवर्ड खिलाड़ी बर्थोलोमेव ओगबेचे को मिली लेकिन एटीके के डिफेंस ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। मैच का सबसे बड़ा पल 32वें मिनट में आया जब डिफेंडर सेना राल्ते को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। रैफरी के इस निर्णय से खेल में बदलाव आया और मेहमान टीम के कोच ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया जबकि ऐटीके को एक डिफेंसिव खेल खेलने पर मजबूर होना पड़ा। इस सीजन का यह पहला रेड कार्ड है।

एटीके को हालांकि, 45वें मिनट में 18 गज के बॉक्स के पास फ्री-किक मिली। मिडफील्डर मैनुअल लांजारोटे ने शानदार प्रयास किया लेकिन युनाइटेड के गोलकीपर टीपी रेहेनेश ने उतना ही अच्छा बचाव किया।मैदान पर एक खिलाड़ी की कमी के बावजूद एटीके ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अटैक करने पर भरोसा दिखाया और 52वें मिनट में एल माईमोनी नूसेर ने हाफ लाइन के पास से बॉक्स में लैंग पास दिया जिस पर एवर्टन सांतोस ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन वह गोलकीपर को छकाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस सीजन एटीके की यह लगातार दूसरी हार है।

Live Blog

21:27 (IST)04 Oct 2018
नॉर्थईस्‍ट ने ATK के खिलाफ मैच जीता

कागजों पर कमजोर नॉर्थईस्‍ट की टीम ने अपेक्षाकृत मजबूत टीम ATK के खिलाफ 1-0 के अंतर से जीत हासिल कर दी है। इस तरह एटीके को हार का सामना करना पड़ा।

21:09 (IST)04 Oct 2018
अब सिर्फ 10 मिनट का खेल बाकी


अब महज 10 मिनट का खेल बचा है। तमाम प्रयासों के बावजूद एटीके और नॉर्थईस्‍ट के प्‍लेयर्स अभी तक एक भी गोल नहीं कर सके हैं। हालांकि, दोनों टीमों की ओर से गोल करने के तमाम प्रयास किए गए।

20:45 (IST)04 Oct 2018
50 मिनट के खेल के बाद भी एक भी गोल नहीं

50 मिनट का खेल खत्‍म होने के बाद भी ATK और नॉर्थईस्‍ट एक-दूसरे के खिलाफ गोल नहीं कर सके। दोनों टीमें काउंटर अटैक जरूर कर रही हैं।

20:43 (IST)04 Oct 2018
ISL 2018 का पहला रेड कार्ड

ATK और नॉर्थईस्‍ट के बीच खेले जा रहे मैच में पहला रेड कार्ड जारी किया गया। सेना राल्‍ते को पहले दो येलो कार्ड फिर रेड कार्ड दिखाया गया।

20:29 (IST)04 Oct 2018
पहले हाफ का खेल खत्‍म

पहले हाफ के खत्‍म होने के बाद भी दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हो सका। बता दें कि ATK सिर्फ 10 प्‍लेयर्स के साथ खेली। इसके बावजूद नॉर्थईस्‍ट की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।

20:12 (IST)04 Oct 2018
ATK के प्‍लेयर को रेड कार्ड

ATK के लिए गुरुवार का दिन अच्‍छा नहीं रहा। टीम के सेना राल्‍ते को दूसरी बार येलो कार्ड मिला। ATK अब 10 प्‍लेयर्स के साथ खेल रही है।

20:10 (IST)04 Oct 2018
20 मिनट के खेल के बाद दोनों टीमें बराबरी पर

20 मिनट का खेल समाप्‍त होने के बाद ATK और नॉर्थईस्‍ट 0-0 के बराबर पर हैं। दोनों टीमों ने मैदान पर आक्रामक रुख दिखाया, इसके बावजूद दोनों पक्ष गोल नहीं कर सके। हालांकि, ATK के कप्‍तान मैनुएल लैंजारोट तो एक बार बार को भी क्रॉस कर गए।

19:12 (IST)04 Oct 2018
एटीके को माना जा रहा फेवरेट

रिकॉर्ड को देखें तो ATK का पलड़ा भारी है। आइएसएल में खेले गए अब तक के मैचों में ATK का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसे देखते हुए ATK को फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, नॉर्थईस्‍ट यूनाइटेड ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है।