ATK vs Kerala Blasters Football, ISL 2018: दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में पहुंचने वाली केरला ब्लास्टर्स ने लीग के पांचवें सीजन का आगाज जीत के साथ किया है। ब्लास्टर्स ने शनिवार को विवेदानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए मैच में मेजबान एटीके को 2-0 से शिकस्त दी। दो बार फाइनल में एटीके से पिटने वाले केरला के लिए मैच का पहला गोल 77वें मिनट में मातेक पोपलातनिक ने किया। वहीं दूसरा गोल स्लाविस्ला स्टोजानोविक ने 86वें मिनट में किया और मेहमान टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
मैच के पहले गोल में भी स्टोजानोविक की भूमिका रही थी। उनके द्वारा सही समय लिए गए किक के गेरसन विएरा से डिफलेक्ट होने के बाद ही पोपलातनिक ने उस पर गोल किया था। इसके बाद स्टाजानोविक ने हालीचरण नारजारे के सटीक पास पर गोल करते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। नारजारे के नाम इस संस्करण का पहला एसिस्ट रहा।
इस तरह केरला ने मेजबान टीम के खिलाफ 11 मैचो में दूसरी जीत हासिल की। पांच मैचों में उसे हार मिली है जबकि चार बराबरी पर छूटे हैं। यह मैच अंडर-17 विश्व कप में भारत के लिए खेलने वाले धीरज के लिए यादगार रहा। इस मैच के जरिए उन्होंने आईएसएल में पदार्पण किया। मैच का पहला पीला कार्ड 20वें मिनट में एटीके के नोसैर अल मैमुनी को मिला।
केरला ने खेल की शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा था। पहला हाफ काफी हद तक केरला के नाम रहा लेकिन एटीके ने भी कई अच्छे मौके बनाए थे। गेंद पर ज्यादातर समय केरला का कब्जा रहा था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। संदेश झिंगन की टीम ने कई अच्छे मूव बनाए पर खाता नहीं खुला।
नए मैनेजर की देखरेख में 25वें मिनट के बाद लय पकड़ने वाली मेजबान टीम 39वें मिनट में गोल करने के काफी करीब थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ के शुरुआती 20 मिनट में दोनों टीमों के प्रयास में विफल हुए। इसी बीच दोनों टीमों ने कुछ बदलाव किए लेकिन एटीके द्वारा किए गए दो बदलावों के बावजूद केरला ने पहला गोल दागते हुए बढ़त हासिल कर ली। ऐसा लगा कि मेजबान टीम बराबरी का गोल करके मैच को रोमांचक बना देगी लेकिन इसी बीच स्टाजानोविक ने गोल करते हुए उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ISL 2018-19 Football, ATK vs Kerala Blasters Football Match

Highlights
मैच के 90 मिनट तक केरल 2-0 की लीड के साथ खेल रहा है। यहां से कोलकाता की वापसी बेहद कठिन है। कोलकाता- 0, केरल 2
केरल ने मैच में पहला गोल दागकर 1-0 से लीड बना ली है। यहां से कोलकाता दबाव में आ चुका है।
63 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं दाग सकी है। बेंगलुरु एफसी इस सत्र में नए मैनेजर की देख-रेख में खेल रही है। अल्बर्ट रोका ने बीते सीजन के बाद क्लब का साथ छोड़ दिया था और अब यह जिम्मेदारी रोका के ही सहायक रहे चार्ल्स क्वाडरैट को दी गई है। मुख्य कोच के तौर पर स्पेन के क्वाडरैट पहली बार किसी टीम की कमान सम्भाल रहे हैं। केरल-0, एटीके- 0
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। जयेश राणे को 49वें मिनट चोट आई, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं। केरल-0, एटीके- 0
पहले हाफ तक कोई भी गोल नहीं हो सका है। इस दौरान 1 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया। चेन्नइयिन एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच पिछले सत्र में हुए तीनों मुकाबले कांटे के थे। बीते साल दोनों टीमें शानदार थीं और इस साल भी उनके संयोजन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इस सत्र में भी दोनों के बीच करीबी मुकाबला होगा। केरल- 0, एटीके- 0
36 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है।
पहले 22 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है। इस दौरान केरल ने मौके बनाए, लेकिन भुना नहीं सका। आईएसएल में अच्छा रिकॉर्ड रखने वाले केरल ब्लास्टर्स के पूर्व कोच स्टीव कोपेल अब एटीके के कोच हैं। कोपेल जब केरल के कोच थे तब उनकी टीम 2016 में फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में एटीके से हार गयी थी। पिछले सत्र में उनकी अगुवाई में जमशेदपुर एफसी की टीम मामूली अंतर से प्लेआॅफ में जगह बनाने से चूक गई थी। एटीके- 0, केरल -0
पहले 8 मिनट तक कोई भी गोल नहीं हो सका है। इस दौरान केरल ने कुछ मौके बनाने की जरूर कोशिश की है। दोनों टीमों के बीच काफी स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता का इतिहास रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक जो दस मैच खेले गये हैं उनमें से एटीके ने पांच में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार मिली है। उसने जिन मैचों में जीत हासिल की उनमें 2014 और 2016 के फाइनल भी शामिल हैं। केरल- 0, एटीके- 0
मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। पहले 1 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है। केरला ब्लास्टर्स की शुरुआत पिछले सीजन अच्छी नहीं रही थी। उसने कोच रेने मुलेनस्टीन को हटाकर इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स को यह जिम्मा सौंपा। इसके बाद टीम ने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और वह आखिर में छठे स्थान पर रहा था। केरला- 0, एटीके 0
लीग के पांचवें सीजने में कुल तीन ब्रेक होंगे और तीसरे ब्रेक से पहले तक सभी टीमें 12 दौर में कुल 59 मैच खेलेंगी। पहला ब्रेक 8 से 16 अक्टूबर और दूसरा ब्रेक 12 से 20 नवंबर तक होगा। एएफसी एशियन कप में भाग लेने वाली भारतीय फुटबॉल टीम की तैयारियों के मद्देनजर तीसरा ब्रेक 17 दिसंबर से लिया जाएगा। पांचवें सीजन का दूसरा मुकाबला मौजूदा चैम्पियन चेन्नईयन एफसी और पिछले सीजन की उपविजेता बेंगलुरू एफसी से होगा।
पूर्व चैंपियन एटीके और दो बार के उप विजेता केरला ब्लास्टर्स के बीच शनिवार को होने वाले मैच के साथ ही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। आईएसएल के पांचवें सत्र में दस टीमों के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा। आईएसएल-पांच अब तक का सबसे लंबा सत्र होगा जो छह महीने तक चलेगा, जिसमें बीच में टीमों को तीन बार विश्राम का मौका मिलेगा।
आईएसएल सीजन-5 के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हो चुकी है। नीता अंबानी ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी हैं। उनके साथ हिमा दास भी मौजूद हैं।