बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का रिश्ता बहुत पुराना है। कई खेल सितारों ने फिल्म जगत से जिंदगी भर का रिश्ता जोड़ा है। वहीं, समय-समय पर कुछ स्टार्स के अफेयर की खबरें भी वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही एक खबर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को लेकर भी कई बार चर्चा का विषय बनी है कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट भी किया गया है लेकिन पहली बार अथिया ने इस तरह की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अथिया शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों बिजी हैं। इसी दौरान मीडिया में उनसे केएल राहुल को लेकर सवाल किए गए। अथिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से साफ मना कर दिया। अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार अथिया शेट्टी ने कहा है कि मुझे ऐसी लिंकअप की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता । मुझे हमेशा से ये लगता है कि हम रोजाना अपनी जिंदगी का बहुत कुछ दुनिया को देेते हैं और ये इंसान का निजी मामला होता है।
अथिया ने कहा कि आपका काम है सवाल पूछना लेकिन इसबार मैं पूरी तरह से तैयार हूं और मैं इस बात का जवाब नहीं दूंगी। अथिया की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर जल्द ही आने वाली है, जिसके लिए वो नवाज के साथ इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, दूसरी तरफ केएल राहुल की बात करें तो वो बांग्लादेश के साथ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। बांग्लादेश के साथ इस सीरीज का आखिरी मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा।


