भारत ने पैरा एशियन गेम्स में मेडल्स का शतक पूरा कर लिया। शुक्रवार को भारत की मेडल संख्या 99 पर अटक गई थी। शनिवार सुबह दिलीप दविद ने पुरुष के 400 मीटर के टी47 कैटेगरी में गोल्ड जीतकर देश को इन खेलों में 100वां मेडल दिलाया। भारत ने 27 गोल्ड, 29 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज समेत 100 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। भारत ने हाल में एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 107 पदक जीते थे। ये भारत का अब तक का किसी भी मल्टी स्पोर्ट्स सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
भारत ने जकार्ता में 72 मेडल्स जीते थे। 26 अक्टूबर को खेलों के चौथे दिन ही भारत ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसके बाद से ही सबकी नजर मेडल्स के शतक पर थी। शनिवार की सुबह खेल प्रेमियों का ये इंतजार भी पूरा हो गया।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने इस खास उपलब्धी के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पैरा एशियन गेम्स में 100 के पार मेडल। यह खुशी बेजोड़ है। ये हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा, मेहनत और निश्चय का फल है। इस मुकाम ने हमारे दिल को गर्व और खुशी से भर दिया है। मैं एथलीट्स को, उनके कोच को और पूरे स्पोर्ट स्टाफ को बधाई देता हूं। ये हमारे लिए मिसाल है। ये हमें याद दिलाता है कि हमारे युवाओं के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है।’
इन खिलाड़ियों ने भी जीता मेडल
आखिरी दिन दिलीप के बाद रोउिंग के मिक्स्ड डबल्स स्कल्स में नरायणा और अनीता ने पीआर3 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। जैवलिन थ्रो के एफ55 कैटेगरी में नीरज यादव ने गोल्ड और टेक चंद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 1500 मीटर की टी-20 कैटेगरी में पूजा ने 5:38.81 का समय निकालकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। शतरंद की बी1 कैटेगरी में अश्विन, दर्पण और सौंदार्या की तिकड़ी ने गोल्ड अपने नाम किया। व्यक्तिगत इवेंट में तीनों ने क्लीन स्वीर किया। दपर्ण ने व्यक्तिगत इवेंट में भी गोल्ड सौंदार्य ने सिल्वर और अश्विन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।