Asian Games Updates, Day 4: भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को हांगझू में 19वें एशियाई खेलों की शूटिंग रेंज में दबदबा बनाते हुए दो स्वर्ण समेत सात पदक अपने नाम किए। भारतीय पाल नौकायन खिलाड़ी विष्णु सरवनन ने पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 स्पर्धा में देश को पहला कांस्य पदक दिलाया। प्रतिभाशाली वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया। एशियाई खेलों में 5वें दिन से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।
इस तरह 19वें एशियाई खेलों के चौथे दिन तक भारत के पांच स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य पदक के साथ कुल 22 मेडल हो गए हैं। निशानेबाजों ने अब तक तीन स्वर्ण समेत 12 पदक जीते हैं। देश 2018 खेलों में अपने निशानेबाजी प्रदर्शन में सुधार कर चुका है जहां उसने नौ पदक जीते थे। रोशिबिना ने वियतनाम की थि थु एनगुएन को 2-0 से हराकर 60 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया। इससे कम से कम रजत पदक पक्का हो गया।
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुके विष्णु सरवनन ने 11 रेस की स्पर्धा में 34 नेट स्कोर बनाया जिससे वह पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 स्पर्धा में एक अंक से रजत पदक से चूक गए। पाल नौकायन में इस तरह भारत को एक रजत और दो कांस्य पदक मिल गए हैं। नेहा ठाकुर ने मंगलवार को रजत और इबाद अली ने कांस्य पदक जीता था।
भारतीय पाल नौकायन खिलाड़ियों ने 2018 में जकार्ता खेलों में भी एक रजत और दो कांस्य जीते थे। हवा का बहाव कम रहने के कारण भारत महिलाओं के एकल डिंगी आईएलसीए 6 में पदक नहीं जीत सका और नेत्रा कुमानन को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।
महिला वुशु स्पर्धा में रोशिबिना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। अब वह 28 सितंबर को स्वर्ण पदक के मैच में चीन की वु जियावेई से भिड़ेंगी। यह रोशिबिना की ऐतिहासिक उपलब्धि है। वह संध्यारानी देवी के बाद वुशु स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय हैं। संध्यारानी ने 2010 ग्वांग्झू एशियाड में यह उपलब्धि हासिल की थी।
रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाकर टेनिस स्पर्धा में भारत का एक पदक पक्का किया लेकिन एकल खिलाड़ी सुमित नागल और अंकिता रैना को क्वार्टर फाइनल में हारने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ेगा।
भारत के हृदय विपुल छेड़ा, अनुष अग्रवाल और दिव्यकृति सिंह ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत ड्रेसेज फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वे अभी पदक की दौड़ में बने हैं। हृदय, अनुष, दिव्यकृति और सुदिप्ती ने मंगलवार को ऐतिहासिक टीम ड्रेसेज स्वर्ण पदक जीता था।
मुक्केबाजी में दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा (63.5 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) प्रतियोगिता से बाहर हो गए। निकहत ने महिला स्पर्धा के दूसरे दौर में दक्षिण कोरिया की चोरोंग बाक पर 5-0 से आसान जीत हासिल की। रिकॉर्ड छह बार एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले शिव आसान ड्रॉ का फायदा नहीं उठा पाए और प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के अस्कत कुलताएव से 0-5 से हार गए। संजीत को विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लाजिजबेक मुलोजोनोव से 0-5 से हार मिली।
भारतीय शतरंज खिलाड़ियों से व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतने की उम्मीदें लगी हुई थीं लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे। ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती (5.5 अंक) और अर्जुन एरिगैसी (5.5) पुरुष वर्ग में क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग में पूर्व कांस्य पदक विजेता डी हरिका (6 अंक) चौथे और 2006 की चैंपियन कोनेरू हम्पी सातवें स्थान पर रहीं।
युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी की हैट्रिक समेत अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल ए के अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से रौंद दिया। भारत ने पहले दो क्वार्टर में आठ और आखिरी दो क्वार्टर में पांच गोल किए। विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था। टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट) ने तीन गोल किए, जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। दीपिका (11वां), सुशीला चानू (आठवां), उदिता (छठा), नेहा (19वां), दीप ग्रेस इक्का (17वां), सलीमा टेटे (35वां), वंदना कटारिया (56वां) और मोनिका (52वां) ने गोल दागे।
भारतीय स्क्वाश खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष और महिला वर्ग में आसान जीत दर्ज की। महिला टीम ने नेपाल को हराया जबकि पुरुष टीम ने कुवैत को मात दी। दोनों टीमों ने 3-0 के अंतर से मुकाबला जीता।
भारतीय महिला तलवारबाजी टीम एशियाई खेलों में एपी वर्ग में जुझारू प्रदर्शन के बावजूद क्वार्टर फाइनल में हार गई, जबकि पुरुष टीम फॉइल वर्ग में अंतिम 16 में सिंगापुर से 30-45 से हारकर बाहर हो गई। शिवांश त्यागी और मारग्रेट मारिया रेगी की हार के साथ ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारतीय अभियान खत्म हो गया। भारत के वुशू खिलाड़ी रोहित जाधव पुरुषों के डाओशू फाइनल में निराशाजनक आठवें स्थान पर रहे ।
एशियाई गेम्स के चौथे दिन की शुरुआत सिल्वर मेडल के साथ हुई। थ्री पॉजिशन राइफल में महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं इसके बाद 25 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भी मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने गोल्ड पर निशाना साधा। थ्री पॉजिशन के राइफल व्यक्तिगत इवेंट में भी भारत ने दो मेडल हासिल किए। सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड और आशी चौकसी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। भारत ने मंगलवार को तीन मेडल अपने नाम किए थे। घुड़सवारी में भारत को ऐतिहासिक मेडल हासिल हुआ था वहीं सेलिंग में उसे दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स ; Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल ; Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट;
Asian Games 2023 Live: भारत ने 19वें एशियाई खेलों में तीसरे दिन तक 14 मेडल जीत लिए थे
भारत की महिला स्कीट टीम चौथे स्थान पर रही। वहीं दार्शना राठौड़ आखिरी सीरीज तक इंडीविजुअल इवेंट के लिए क्वालिफाई करने की स्थिति में थीं लेकिन आखिर में चूक गईं।
भारतीय साइकिलिस्ट डेविड बेकहम ने पुरुषों के स्प्रिंट इवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के सरजी पोनोमारयोव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर रही है।
भारत के श्री हरिनटराज 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स में 1:49.05 के समय के साथ 10वें स्थान पर रहे। वह फाइल में जगह नहीं बना पाए लेकिन सेकंड रिजर्व हैं। अगर दो खिलाड़ी फाइनल में नहीं उतरते हैं तो नटराज को मौका मिलेगा।
स्क्वाश महिला टीम ने पूल बी के अपने मुकाबले में नेपाल को 3-0 से मात दी।
अनहत सिंह और जोश्ना चिनप्पा के बाद दीपिका पल्लीकल तीसरा मैच खेलने उतरी। उन्होंने 11-1, 11-3 से नेपाल की स्वाथानी श्रेष्ठा को मात देकर भारतीय टीम की जीत तय की।
मनु भाकर और इशा सिंह ने व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। मनु भाकर पहले स्थान पर रही वहीं इशा पांचवें स्थान पर थी। रिदम सांगवान भी सातवें स्थान पर थी और टॉप 8 में शामिल थी लेकिन एक देश से केवल दो ही खिलाड़ी फाइनल में हिस्सा ले सकते हैं और इसी कारण रिदम क्वालिफाई नहीं कर सकीं।
भारत की महिला पिस्टल टीम ने 25 मीटर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह ने देश को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया है।
? Triumph Beyond Measure! ???
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
In the 25-meter Pistol Women's Team event, the formidable trio of @realmanubhaker, Sangwan Rhythm, and @singhesha10 secures India's pride with a GOLD medal finish! ??
Their exceptional precision and teamwork deserve a standing ovation! ??… pic.twitter.com/lh7q3t8inx
भारतीय स्क्वाश महिला टीम पूल के मुकाबले में नेपाल का सामना करने उतरी है। अनाहत सिंह और जोशना चिनप्पा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी है।
सिफत कौर ने क्वालिफिकेशन राउंड में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा। सिफत ने दूसरे और आशी चौकसी ने छठे स्थान पर रहकर इंडीविजुअल इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब यह दोनों वहां भी मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगी।
50 मीटर थ्री पॉजिशन राइफल महिला टीम इवेंट में सिफत सामरा, मनिनि कौशिक और आशी चौकसी ने सिल्वर मेडल जीता। तीनों ने 1764 अंक हासिल किए। यह भारत का चौथे दिन का पहला मेडल है।
??? Team India Shines Bright ???
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
Incredible marksmanship on display! ??
Congratulations to our phenomenal trio, @SiftSamra, Manini Kaushik, and Ashi Chouksey, on their stellar performance in the 50m Rifle 3 Positions Women's Team event! ???
Very well done, girls!!… pic.twitter.com/wTC9e3XwVz
भारत की पुरुष फॉयल टीम को टेबल ऑफ 16 के मुकाबले में सिंगापुर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 30-45 से यह मुकाबला हारी
भारत के शिवांश त्यागी ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में कंबोडिया के वीए मिथोना पर 2-0 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वह राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए हैं।
आशी चौकसी प्रोन इवेंट के बाद सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 199 का स्कोर हासिल किया। वहीं सिफत कौर सामरा ने परफेक्ट 200 का स्कोर हासिल किया और अब 397 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर हैं। मनिनी कौशिक 388 पॉइंट्स के साथ 18वें स्थान पर हैं।
भारत के रोहित जाधव मेंस दाओशो और गुंशू के फाइनल में गोल्ड के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। दाओशो राउंड के अंत में जाधव का स्कोर 9.413 है।
25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में युवा शूटर मनु भाकर पहले स्थान पर हैं। ईशा सिंह ने 586 और रिदम सांगवान ने 583 अंक हासिल कए हैं।
तैराकी: नीना वेंकटेश: महिला 100 मीटर बटरफ्लाई हीट
माना पटेल: महिला 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट।
श्रीहरि नटराज और तनीष मैथ्यू: पुरुष 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट।
लिनेशा: महिला 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक हीट।
शतरंज: अर्जुन एरिगेसी, विदित संतोष गुजराती, कोनेरू हंपी, डी हरिका: पुरुष एवं महिला व्यक्तिगत दौर आठ और नौ।
हैंडबॉल: भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग: महिला ग्रुप बी मैच।
टेनिस: सुमित नागल बनाम झिझेन झेंग: पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल। अंकिता रैना बनाम हरुका काजी: महिला एकल क्वार्टर फाइनल। साकेत माइनेनी/रामकुमार रामनाथन बनाम झिझेन झेंग/यिबिंग वू: पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल। अंकिता रैना/युकी भांबरी बनाम फ्रांसिस केसी एलेकनतारा/एलेक्स ईला: मिश्रित युगल तीसरा दौर। रोहन बोपन्ना/रुतुजा भोसले बनाम शिंजी हजावा/अयानो शिमिजू: मिश्रित युगल तीसरा दौर।
मुक्केबाजी: शिव थापा: पुरुष 63.5 किग्रा, संजीत बनाम लेजिजबेक मुलोजोनोव: पुरुष 92 किग्रा।
टेबल टेनिस: मानव ठक्कर/मानुष शाह: पुरुष युगल राउंड ऑफ 64 जी साथियान/मनिका बत्रा: मिश्रित युगल राउंड ऑफ 32 हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला: मिश्रित युगल राउंड ऑफ 32
तीन गुणा तीन बास्केटबॉल: भारत बनाम मकाऊ पुरुष पूल सी मैच।
भारत बनाम चीन महिला पूल ए मैच।
भारत बनाम इंडोनेशिया महिला ग्रुप ए मैच।
जिम्नास्टिक: प्रणति नायक: महिला ऑलराउंड फाइनल।
साइकिलिंग: रोनाल्डो सिंह और ई डेविड बैकहम: पुरुष स्प्रिंट क्वालिफाइंग शुशिकला अगाशे: महिला केईरिन पहला दौर हीट
हॉकी: भारतीय महिला हॉकी टीम बनाम सिंगापुर पूल ए मैच
ईस्पोर्ट्स: भारत बनाम वियतनाम: लीग ऑफ लीजेंड्स क्वार्टर फाइनल
वुशु: रोहित जाधव: पुरुष दाओशु फाइनल रोशिबिना देवी नाओरेम: महिला 60 किग्रा सेमीफाइनल।
स्क्वाश: भारत बनाम कुवैत पुरुष टीम पूल एक मैच भारत बनाम नेपाल।
महिला टीम पूल बी मैच भारत बनाम मकाऊ।
महिला टीम पूल बी मैच भारत बनाम पाकिस्तान।
पुरुष टीम पूल ए मैच।
घुड़सवारी: अनुश अग्रवाला, हृदय छेडा, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला: व्यक्तिगत ड्रेसेज वर्ग।
तलवारबाजी: पुरुष फॉयल टीम: भारत बनाम सिंगापुर (प्री क्वार्टर फाइनल) महिला इपी टीम: भारत बनाम जोर्डन (प्री क्वार्टर फाइनल)।
निशानेबाजी: अनंत जीत नरूका, अंगद वीर बाजवा और गुरजोत खांगुरा: पुरुष 50 स्कीट क्वालिफिकेशन चरण दो और टीम फाइनल। दर्शना राठौड, परिनाज धालीवाल और गनीमत सेखों: महिला 50 स्कीट क्वालिफिकेशन चरण दो और टीम फाइनल। आशी चौकसी, माणिनी कौशिक, सिफ्ट कौर: महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालिफिकेशन, टीम फाइनल, व्यक्तिगत फाइनल। रिदम सांगवान, ईशा सिंह और मनु भाकर: महिला 25 मीटर पिस्टल रैपिड व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन, टीम फाइनल और व्यक्तिगत फाइनल।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियन गेम्स 2023 का आज चौथा दिन है। एशियाई खेलों के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ी घुड़सवारी, निशानेबाजी, पुरुष तलवारबाजी, महिला इपी टीम, वुशु, स्क्वाश (महिला और पुरुष), साइकिलिंग, महिला हॉकी, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, टेनिस, तैराकी और शतरंज में चुनौती पेश करेंगे। थोड़ी देर में अभी निशानेबाजी की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
भारतीय निशानेबाजों की नजर एक बार फिर गोल्ड पर होगी। स्कीट 50 मीटर पुरुष और महिला इवेंट में भारत गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगी। महिला थ्री पॉजिशन टीम इवेंट में भारत मेडल का दावेदार होगा। इसके अलावा वुशु में रोहित यादव भी गोल्ड मेडल मैच में उतरेंगी। स्क्वाश में महिला और पुरुष टीमें पूल ए के मुकाबलों में उतरेंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम सिंगापुर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारत के दिग्गज बॉक्सर शिव थापा भी एक्शन में होंगे।
