टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर फिर से गलत फैक्ट वाली पोस्ट शेयर की है। गौतम गंभीर ने 25 सितंबर 2023 को भी पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का ऐसा वीडियो पोस्ट किया था, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को गुमराह कर दिया था। इसके बाद मंगलवार (26 सितंबर 2023) को फिर उन्होंने एक गलत जानकारी वाली पोस्ट अपलोड कर दी, जिसके बाद गंभीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

गलत फैक्ट वाली है गौतम गंभीर की पोस्ट

दरअसल, गौतम गंभीर ने ट्विटर पर भारतीय एथलीट ज्योति याराजी को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दे दी है, लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में जिस फोटो का इस्तेमाल किया है वह एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की हैं, जहां ज्योति ने सिल्वर और गोल्ड जीता था, लेकिन गंभीर के ट्वीट को एशियन गेम्स के संदर्भ से देखा जा रहा है, क्योंकि गंभीर से पहले सोशल मीडिया पर कई बड़ी हस्तियों ने ज्योति को एशियन गेम्स में ही गोल्ड जीतने की बधाई दे दी है, जबकि यह भारतीय एथलीट अभी तक अपने इवेंट के लिए चीन पहुंची भी नहीं है।

गंभीर की पोस्ट ने लोगों को किया भ्रमित!

गौतम गंभीर ने अपनी पोस्ट में लिखा है- यह गोल्ड मेडल इस बात का सच्चा प्रमाण है कि हालात चाहे जो भी हों, सपने सच होते हैं। शानदार ज्योति याराजी। गंभीर की पोस्ट एशियन गेम्स के ही संदर्भ में मानी जा रही है। गंभीर की पोस्ट में हालांकि यह नहीं लिखा गया कि यह मेडल एशियन गेम्स में जीता है, लेकिन पोस्ट अभी किया है तो इसे एशियन गेम्स से ही जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उनका यह पोस्ट यूजर्स को भ्रमित कर रहा है।

आसा भोंसले ने भी दी बधाई

गौतम गंभीर से पहले फेमस सिंगर आसा भोंसले भी ज्योति याराजी को गोल्ड की बधाई दे चुकी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- एशियाई खेलों में 100 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीतने पर आंध्र प्रदेश की याराजी को हार्दिक बधाई। आसा भोंसले ने अपनी पोस्ट के साथ ज्योति का एक वीडियो भी अपलोड किया है जो एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है।

क्या है वायरल कंटेंट की सच्चाई?

आशा भोंसले के ट्वीट के साथ वाले वीडियो और गौतम गंभीर की पोस्ट के साथ वाली फोटो की बात करें तो वह एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की है, जहां ज्योति ने गोल्ड मेडल जीता था। इसी साल जुलाई में हुई इस चैंपियनशिप में ज्योति ने देश का मान बढ़ाया था। ज्योति अभी एशियन गेम्स में नहीं उतरी हैं। वह महिलाओं की 100 मीटर हर्डल रेस में देश की तरफ से उतरेंगी। यह प्रतियोगिता 1 अक्टूबर को होगी।