ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की और क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल को 23 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम की जीत के हीरो इस मैच में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल रहे साथ ही टीम के गेंदबाजों रवि बिश्नोई, साई किशोर, आवेश खान और अर्शदीप सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

यशस्वी ने खेली ऐतिहासिक पारी

भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया और यशस्वी जयसवाल ने भारत की तरफ से पहले ही मैच में शतक लगाया और वह एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही यशस्वी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और इससे पहले यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर आ गए।

यशस्वी जयसवाल ने इस मैच में 21 साल 279 दिन की उम्र में शतक लगाने में सफलता हासिल की जबकि इससे पहले गिल ने टी20 आई में भारत की तरफ से 23 साल 146 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई थी। अब यशस्वी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और पहले नंबर पर आ गए हैं।

T20I शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय

21 वर्ष 279 दिन – यशस्वी जयसवाल
23 वर्ष 146 दिन -शुभमन गिल
23 वर्ष 156 दिन – सुरेश रैना
24 वर्ष 131 दिन – केएल राहुल

यशस्वी ने की सूर्यकुमार यादव की बराबरी

यशस्वी जयसवाल ने नेपाल के खिलाफ 49 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। वह अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जबकि इससे पहले सूर्यकुमार भी भारत के लिए 48 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं। भारत की तरफ से टी20 आई में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 35 गेंदों पर यह कमाल किया था।

भारत की तरफ से T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 35 गेंद
सूर्यकुमार यादव- 45 गेंद
केएल राहुल- 46 गेंद
सुर्यकुमार यादव- 48 गेंद
यशस्वी जयसवाल- 48 गेंद

सचिन और विनोद कांबली की खास लिस्ट में शामिल हुए यशस्वी जयसवाल

यशस्वी जयसवाल अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम पर यह उपलब्धि दर्ज है तो वहीं वनडे में विनोद कांबली भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय

टेस्ट – सचिन तेंदुलकर (17 वर्ष 107 दिन)
वनडे – विनोद कांबली (21 वर्ष 00 दिन)
टी20आई – यशस्वी जयसवाल (21 वर्ष 279 दिन)