चीन में 23 सितंबर203 से एशियन गेम्स की शुरुआत होने वाली है जो कि 8 अक्टूबर तक चलेंगे। इन खेलों में खिलाड़ियों की नजर सिर्फ मेडल्स पर ही नहीं बल्कि ओलंपिक कोटा पर भी होगी। कई खेलों में पेरिस ओलंपिक का कोटा दांव पर होगा। इन खेलों में बॉक्सिंग से लेकर हॉकी और एथलेटिक्स शामिल है।

बॉक्सिंग में 34 कोटे दांव पर

बॉक्सिंग में 34 ओलंपिक कोटा दांव पर होंगे। आईओसी के नए नियमों के मुताबिक एशियन गेम्स ओलंपिक के लिए डायरेक्ट क्वालिफायर के तौर पर काम करेंगे। पुरुषों की सभी वेट कैटेगरी में दो-दो ओलंपिक कोटा दांव पर होंगे। यानी हर कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने वाले बॉक्सर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेंगे। भारत की ओर से हिस्सा ले रहे शिव थापा, निशांत देव और दीपक भोरिया की नजर मेडल के साथ कोटा पर भी होगी।

महिला बॉक्सिंग में 66 किलोग्राम वर्ग और 75 किलोग्राम वर्ग को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी में ओलंपिक कोटा दांव पर होंगे। हर कैटेगरी में चार खिलाड़ियों को ओलंपिक कोटा दिया जाएगा।

हॉकी टीमों के पास सीधा मौका

हॉकी टीमों के लिए एशियन गेम्स काफी अहम है। यह खेल डायरेक्ट क्वालिफायर के तौर पर काम करेंगे। जो भी टीम इन खेलों में गोल्ड मेडल जीतेगी उसे सीधे ओलंपिक का टिकट मिलेगा। वहीं हारने वाली टीमों को पेरिस का टिकट कटाने के लिए ओलंपिक क्वालिफायर खेलने होंगे।

आर्चरी के तीन इवेंट में कोटा हासिल करने का मौका

आर्चरी के रिकर्व वर्ग में ओलंपिक कोटा दांव पर होंगे। एशियन गेम्स में व्यक्तिगत इवेंट के अलावा मिक्स्ड टीम में भी ओलंपिक कोटा दांव पर होंगे। मिक्स्ड टीम इवेंट के गोल्ड मेडल विजेता सीधे ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर जाएगा। वहीं व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी देश के लिए कोटा हासिल करेंगे।

क्वालिफाइंग मार्क हासिल करने की चुनौती

एथलेटिक्स में भी खिलाड़ियों के पास पेरिस ओलंपिक का क्वालिफाइंग मार्क हासिल करके पेरिस का टिकट हासिल करने का मौका होगा। हर इवेंट के लिए ओलंपिक क्वालिफाइंग मार्क रखा गया है। अगर कोई एथलीट एशियन गेम्स में इसे हासिल करता है तो उसे पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई माना जाएगा।

ठीक इसी तरह स्वीमिंग में भी खिलाड़ी हर इवेंट के क्वालिफाइंग मार्क को हासिल करके पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर सकते हैं। वाटर पोलो और ब्रेकिंग डांस में भी कोटा दांव पर होंगे लेकिन इन खेलों में भारत की ओर से कोई भी हिस्सा नहीं लेगा।