एशियन गेम्स से पहले भारतीय खेल फैंस के लिए अच्छी खबर है। खबर यह है कि देश की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा शानदार फॉर्म में हैं। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने गुरुवार 6 जुलाई 2023 को स्लोवेनिया के जुब्लजाना में दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी चेन आई चिंग को हराकर डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर जुब्लजाना के महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने चीनी ताइपे की अपनी प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 23 मिनट में 11-4, 11-9, 11-7 से हराया।
मनिका बत्रा ने ओलंपिक मेडलिस्ट को दी मात
चेन आई चिंग मिश्रित युगल वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता हैं। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप की युगल और टीम स्पर्धाओं में कई पदक जीते हैं। मनिका अगले दौर में बर्नाडेटे जोक्स और एड्रिया डियाज के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। वह महिला एकल ड्रॉ में हिस्सा ले रही एकमात्र भारतीय हैं।
विवादों में रही मनिका बत्रा
मनिका बत्रा के लिए पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स काफी निराशाजनक रहे थे। उन्होंने चार इवेंट्स में हिस्सा लिया था और खाली हाथ रही थीं। हालांकि, साल 2018 में हुए गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने चार मेडल जीते थे। इसके बाद नेशनल कोच के साथ विवाद के कारण भी मनिका काफी सुर्खियों में रहीं। इस बीच उनका फॉर्म भी अच्छा नहीं था। हालांकि अब एशियन गेम्स से ठीक पहले वह फॉर्म में लौट आई हैं।
इससे पहले सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को ने छह महीने के इंतजार के बाद पहलला डब्ल्यूटीटी खिताब जीता था। भारतीय महिला डबल्स जोड़ी ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेडर टूर्नामेंट के फाइनल में जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।