Asian Games 2023 Updates Day 3: एशियन गेम्स का आज तीसरा दिन है। दिन का पहला मेडल भारत को सेलिंग में मिला। नेहा ठाकुर ने गर्ल्स डिंगी ILCA4 में सिल्वर मेडल जीता। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सिंगापुर के खिलाफ 16-1 से जीत दर्ज दी। मेन्स बॉक्सिंग में 92 किग्रा. श्रेणी में नरेंद्र ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। शूटिंग में रमिता और दिव्यांश ने कांस्य पदक मैच कोरिया से हार गए। महिला और पुरुष स्क्वाश टीमों ने जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। पुरुष टीम ने सिंगापुर को और महिला टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया। भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी का सफर भी क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया। पुरुष स्विमिंग में भारत 5वें स्थान पर रहा। 4×100 मीटर मेडले में भारत 3:40.20 सेकेंड के समय पर पांचवे स्थान पर रहा। Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स ; Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल ; Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट;
Asian Games 2023 के तीसरे दिन भारत को घुड़सवारी में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल मिला। घुड़सवारी में भारत ने पहली बार गोल्ड जीता।
मेन्स स्विमिंग में 4×100 मीटर मेडले में भारत 3:40.20 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहा। भारत की 4×100 मीटर रिले टीम ने दिन में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को यहां एशियाई खेलों में पांचवें स्थान पर रही। चीन ने तीन मिनट 27.01 सेकेंड के एशियाई रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। कोरिया (तीन मिनट 32.05 सेकेंड) को रजत जबकि जापान (तीन मिनट 32.52 सेकेंड) को कांस्य पदक मिला।
स्क्वैश में भारतीय मेन्स टीम ने कतर को 3-0 से हरा दिया है। महेश मंगाओंकर ने अहमद अल तमीमी को 3-0 से मात दी। सौरव घोषाल ने अब्दुल्ला अल तमीमी को 3-1 से हराया। अभय सिंह ने सैयद अमजद को 13-11, 8-11, 11-9, 11-2 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले दिन में पुरुष टीम ने भी पूल ए में सिंगापुर को 3-0 से हराया था।
वुशु मेन्स में 60 किग्रा. श्रेणी में भारत की उम्मीदों को झटका लगा है। भारतीय खिलाड़ी सूर्य भानु प्रताप सिंह क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के किम मिनसो से 0-2 से हारकर बाहर हो गए हैं।
मेन्स बॉक्सिंग में 92 किग्रा. की कैटेगेरी में नरेंद्र ने शानदार अंदाज में क्वार्टर फाइनल के अंदर जगह बना ली है। मेन्स बॉक्सिंग में भारत का एक और मेडल आने की उम्मीद बढ़ गई है। 28 वर्षीय नरेंद्र ने प्री क्वार्टर में किर्गिस्तान के ओमाटबेक एल्चोरो उलू को 65 सेकेंड में हरा दिया।
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने आखिरी मुकाबले में 0-3 से हार मिली। इस बार भारत ने कोरिया और चीनी ताइपे को मात देकर उलटफेर किया था। हालांकि वह पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं हासिल कर सकी। भारतीय टीम छठे स्थान पर रही।
अंकिता रैना और युकी भांबरी ने पाकिस्तान के खिलाफ मिक्स्ड डबल्स इवेंट का मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। महज 42 मिनट चले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6-0, 6-0 से जीत हासिल की।
वॉलीबॉल में भी भारत और पाकिस्तान का सामना हो रहा है। यह क्लासिफिकेशन मैच है यानी यहां कोई मेडल दांव पर नहीं है। पाकिस्तान ने पहला सेट 23-20 से अपने नाम किया और 1-0 की लीड हासिल की।
मिक्स्ड डबल्स में भारत और पाकिस्तान का सामना हो रहा है। युकी भांबरी और अंकिता रैना पाकिस्तान की अकील खान और सारा खान के खिलाफ उतरेंगे।
शतरंज में भारत का प्रदर्शन आज मिला जुला रहा। विदित गुजराती ने राउंड 5 के मुकाबले में इरान के परहम को मात दी। वहीं राउंड 6 के मैच में उन्होंने इरान के परहम को हराया। अर्जुन ने राउंड 5 का मुकाबला उजबेकिस्तन जावोखीर सिंद्ररोव के खिलाफ ड्रॉ कराया। इसके बाद वह मंगोलिया बिलगुन सुमिया से हार गए।
करमन कौर थांडी और रुतुजा भोसले की जोड़ी भी हार गई। उन्हें हॉन्गकॉन्ग की यूडीस चोंग और होंग यी ने 4-6, 1-6 से हराया। इसके साथ ही इस इवेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।
भारत के नंबर वन सुमित नागल ने कजाकिस्तान के बेबिट जुकायेव को 7-6(7), 6-4 से राउंड ऑफ 16 में हराया। नागल अब क्वार्टर फाइनल में चीन के टॉप सीड जिजेन जैंग का सामना करेंगे।
भारत की तुलिका मान +78 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में नाकाम रहीं। फाइनल मैच में मंगोलिया की खिलाड़ी ने उन्हें इप्पन से मात दी। तुलिका गोल्डन स्कोर में गए मुकाबले में बहुत ज्यादा डिफेंसिव होकर खेल रही थी। तुलिका रेपेचेज मैच खेलकर ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में पहुंची थीं।
अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बार की जोड़ी दूसरे राउंड में थाईलैंड की अनचिसा चंता और पुनिन कोवापितुकटेड से 5-7, 6-2 से हार गईं। वहीं पुरुष सिंगल्स में सुमित नागल एक्शन में हैं।
भारत ने अपना तीसरा गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। अनुष अग्रवाला, ह्दय विपुल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृति सिंह ने टीम ड्रेसेज इवेंट में 209.205 पॉइंट्स के साथ ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह भारत का घुड़सवारी में पहला गोल्ड मेडल है।
#EquestrainExcellence at the ?
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
After 41 long years, Team ?? clinches?in Dressage Team Event at #AsianGames2022
Many congratulations to all the team members ??#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 ?? pic.twitter.com/wIRELak9X4
टेनिस मेन्स सिंगल्स के दूसरे दौर में भारत के सुमित नागल का मुकाबला कजाकिस्तान के बीबिट जुकायेव से होगा। सुमित नागल पांचवीं वरीयता के खिलाड़ी हैं तो वहीं जुकायेव को दसवीं वरीयता मिली है।
ट्रैक साइक्लिंग मेन्स टीम परस्यूट हीट 1: विश्वजीत सिंह, वेंकप्पा, केंगलगुट्टी, नीरज कुमार और दिनेश कुमार की भारतीय टीम ने 4:19.114 की टाइमिंग के साथ रेस को खत्म किया।
रोजित यांगलेम, एसो एलबन और रोनाल्डो लायतोनजम की टीम ने 44.60 सेकंड का समय निकाला। वह मेडल रेस के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए।
स्ट्रीट फाइट में भारत का अभियान खत्म हो चुका है। आयन बिस्वास हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ी के खिलाफ ब्रैकेट राउंड तीन में हार गए। वहीं मयंक प्रजापति को ब्रैकेट राउंड के पहले मैच में हार मिली।
सचिन ने 57 किलोग्राम वर्ग में इंडोनेशिया के असरी उद्दीन को 5:0 से मात दी। अरुंधती को छोड़कर अब तक बाकी सभी भारतीय बॉक्सर्स ने अपने पहले राउंड के मुकाबले जीते हैं।
इबाद अली ने विंडसरफर RS:X में 57 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। यह सेलिंग में भारत का दूसरा मेडल है। इससे पहले नेहा ठाकुर ने सिल्वर जीता था। भारत के मेडल की संख्या अब 13 पहुंच गई है।
भारत की नेहा ठाकुर ने गर्ल्स डिंगी ILCA4 में देश के लिए सिल्वर जीता। उन्होंने सिंगापुर की कैरी मारी को एक पॉइंट से पछाड़कर सिल्वर अपने नाम किया। यह हांगझू में भारत का 12वां और सेलिंग में पहला मेडल है।
Many congratulations to Neha Thakur on winning the #SilverMedal in the ILCA4 Girls, #Sailing event.
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 26, 2023
Let’s #Cheer4india ?? #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/ad9lILyWTc
पहले दो राउंड के बाद अनंत जीत सिंह लीड में हैं। उन्होंने 50 में से 50 शॉट टारगेट पर लिए हैं। अंगद सिंह बाजवा ने 45 और गुरजोत सिंह खानगुरा 44 शॉट लेने में कामयाब रहे।
भारतीय महिला स्कीट शूटर गनिमत ने पहले दो राउंड में 50 में से 43 शॉट लिए। दर्शान राठौड़ ने पहले राउंड 24 शॉट लिए। परिनाज धालीवाल के 23 शॉट ही ले सकी।
क्वार्टर फाइनल हारने के बाद तुलिका मान ने चीनी ताइपे की तसाई जिया वेन को इप्पन से हराया। वहीं अवतार सिंह को अपने रेपचेज राउंड के मैच में हार का सामना करना पड़ा।
श्रीहरि नटराज, लिखित प्रेमा सेल्वाराज, साजन प्रकाश, तानिश मैथ्यू ने 3:40.84 का समय निकाला और हीट में दूसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बनाई और नेशनल रिकॉर्ड भी कायम किया।
?♂️?? INCREDIBLE NEWS from the pool!
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
?? 4x100m Medley Relay Men's team finished 4th in the overall heats and secured their spot in the FINALS! ?? at the #AsianGames2022
Clocking an impressive time of 3:40.84 in the heats. The time clocked is India's best-ever timing in a… pic.twitter.com/wvD17IdEwR
जूडो में भारत को निराशा हाथ लगी है। 78 किलोग्राम वर्ग के राउंड ऑफ 16 में माइबम देवी को थाईलैंड के ओडा इकुमानी से इप्पन से हार मिली। वहीं अवतार सिंग को पुरु 100किलो ग्राम और तुलिका मान को +78 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार मिली । इन तीनों खिलाड़ियों के पास मेडल पक्का करने का मौका था।
भारत के सौरव घोषाल ने सिंगापुर के कैंग सैम्यूल शान मू को 3-0 से हराया। उन्होंने यह मैच 11-9, 11-1 और 11-4 से अपने नाम किया। भारतीय टीम ने अब 2-0 की लीड हासिल कर ली है।
19वी सीरीज में जाकर दिव्यांश पंवार और रमिता जिंदल की जोड़ी यह मैच हार गई। स्कोर टाई होने के बाद कोरिया ने यह सीरीज जीती और स्कोर 20-18 हो गया। यह स्कोर कोरिया को जीत दिलाने के लिए काफी था।
भारत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोरिया ने बराबरी की। दिव्यांश सिंह और रामिता की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए यहां खेल रही है। शूट ऑफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। मुकाबले लगातार टाई हो रहे हैं। 17 सीरीज के बाद दोनों टीमों का स्कोर 17-17 से बराबर है।
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से मात दी। आखिरी मुकाबले में तनवी खन्ना ने पाकिस्तान की इजाज नूर को 3-0 से हराया। तनवी ने 11-3,11-6,11-2 से हराया।
एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत की नजरें शूटिंग और वुशु के मेडल्स पर टिकी होगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहला मैच सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारतीय स्क्वाश टीम पाकिस्तान का सामना करेगी। इससे पहले दूसरे दिन भारत ने छह मेडल हासिल किए थे। भारत को तीन मेडल शूटिंग में, दो रोइंग में और एक क्रिकेट में मिल।